टेक्नोलॉजी
Apple iPhone 13 और iPhone 14 नॉन-प्रो में हैं ये 5 बड़े फर्क
09 September 2022Apple ने 7 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया में अपने 'फ़ार आउट' इवेंट में अपनी 2022 iPhone 14 सीरीज़ को लॉन्च किया। कंपनी ने लाइनअप के तहत चार नए iPhone मॉडल लॉन्च किए- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max। आईफोन 14 के प्रो मॉडल आईफोन 13 (आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स) के प्रो मॉडल से काफी फीचर्स में आगे हैं लेकिन आईफोन 14 (आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस) के नॉन-प्रो मॉडल में केवल कुछ ही फर्क नज़र आ रहा हैं। ये नॉन-प्रो मॉडल - iPhone 14 और iPhone 14 Plus - लास्ट जेनरेशन के iPhone 13 सीरीज का जैसी डिज़ाइन के साथ-साथ एक ही प्रोसेसर पर चलते हैं। इनमें इतनी सारी समानताएं हैं कि कस्टमर्स सोच रहे हैं कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में आईफोन 13 से नया क्या है? हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी चीजें जो आईफोन 14 के नॉन-प्रो मॉडल में हैं और आईफोन 13 में नहीं हैं।
कम हो गई रेडमी 10 स्मार्टफोन की कीमत
16 June 2022सस्ते फोन को ढूंढने वाले लोगों के लिए श्याओमी एक अच्छी खबर लेकर आया है। श्याओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी 10 की कीमत पहले से भी कम कर दी गयी है। रेडमी 10 को इस साल मार्च में ही लॉन्च किया गया था।रेडमी 10 को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया था। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये थी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये थी। अब इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है। रेडमी 10 का 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन अब 9,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती करके इसे 12,499 रुपये का कर दिया गया है। रेडमी 10 स्मार्टफोन कैरेबियन ग्रीन, पैसेफिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आ रहा है। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो वेबसाइट इस पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है। 6000 एमएएच की 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी के साथ रेडमी 10 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की HD+ स्क्रीन है। रेडमी 10 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।
अब आप बदल सकेंगे अपने श्याओमी फोन की बैटरी, बेहद कम है कीमत
14 June 2022कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल फोन की बाकी कंडीशन तो ठीक होती है लेकिन उसकी बैटरी खराब हो जाती है। ऐसे में हमारे पास नया मोबाइल फोन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। श्याओमी कंपनी अब इस समस्या का समाधान लेकर आई है। श्याओमी ने पुराने फोन के लिए एक नए बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर की घोषणा की है, ताकि उन कस्टमर्स को राहत मिल सके जो बैटरी या चार्जिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं।
जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी
29 April 2022भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण सड़क हादसों की संख्या काफी अधिक है। आए दिन नशे में धुत चालकों की गैरजिम्मेदाराना हरकत से सड़क हादसे में कई लोगों की जान तक चली जाती है। देश में सड़क दुर्घटनाओं पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाना ओवर स्पीडिंग और ट्राफिक नियम को तोड़ने के बाद सड़क हादसों का तीसरा सबसे आम कारण है। सरकारी आकड़ों के अनुसार कुल सड़क हादसों में से 3.5 प्रतिशत हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने से होते हैं।
बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो
19 April 2022टेक की दुनिया में सब मुमकिन है। यहां तक कि बिना इंटरनेट के ट्रांसजेक्शन भी। जी हां, अब पेमेंट बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के बाद से एटीएम जाने के झंझट से छुटकारा मिल गया था। जिसके बाद से कैशलेस पेमेंट करने वालों की भरमार लग गयी। लेकिन समय और मेहनत की बचत के साथ मिनटों में पैसे ट्रांसफर करने वाला यह तरीका तब ठप्प पड़ जाता है जब इंटरनेट कनेक्शन कमजोर हो। इसके समाधान के लिए एक ऐसी तकनीक की जरूरत थी जिससे बिना इंटरनेट के भी पैसों का ऑनलाइन लेन-देन किया जा सके। मतलब अगर आपके अकाउंट में पैसा है तो आप कमजोर नेटवर्क की चिंता किए बिना ही किसी भी समय पैसा ट्रांसफर कर सके।
अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा
09 April 2022भारत में सरकार ई-पासपोर्ट की सुविधा को शुरू करने की तैयारी में है। इसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 के बजट सत्र के दौरान भी किया था। वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया था की सरकार जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करेगी। इस सेवा को कब शुरू किया जाएगा इसकी कोई पक्की तारीख सरकार द्वारा अभी नहीं बताई गई है। लेकिन सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वित्त वर्ष 2022-2023 में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।
गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक
30 March 2022गूगल का परिचय देकर यहां हम आपके टेक नॉलेज को ऑफेंड बिल्कुल नहीं करेंगे, क्योंकि आज बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई अपनी हर छोटी-बड़ी समस्या को लेकर गूगल का दरवाजा ही खटखटाता है। गूगल वह बड़ी सी लाइब्रेरी है जिसका एक्सेस सबके हाथों में है। गूगल के पास हर विषय के हर टॉपिक के बारे में जानकारी है, फिर वो चाहे किसी भी देश से जुड़ी हो। आपके दिमाग में आने वाले हर अजीबोगरीब सवाल को गूगल हल करने की हिम्मत रखता है। पर क्या आपने गूगल से यह सवाल किया है कि उसके पास हमारे सारे सवालों के जवाब कैसे होते हैं? आइए हम आपके इस सवाल का जवाब आपको देते हैं...
अब एक क्लिक पर होगा सभी बीमारियों का इलाज, जानिए क्या है गूगल का ये नया फ़ीचर
28 March 2022सर्च का पर्याय बन चुका गूगल हर दिन मानवीय जीवन को सुविधाओं से लेस करने में लगा हुआ। ऐसे में यह पूछना कि क्या आप गूगल को जानते हैं? ये गलत होगा। आज गूगल को यूज करने वाले भी जानते हैं और यूज नहीं करने वालों ने भी इसका नाम तो सुना ही है। गूगल की मार्केट रेप्यूटेशन की तो बात हो गई अब हम आपको बताते हैं इसके लाजवाब फ़ीचर के बारे में। हाल ही में, गूगल ने एक ऐसा फीचर जारी किया है, जिससे यूजर्स एक क्लिक से अपनी किसी भी बीमारी का इलाज कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें? नहीं पता, तो यहां जानिए क्या है उपाय
22 March 2022सोशल मीडिया एक ऐसा शब्द है जिसे भले ही कुछ लोग न जानते हो लेकिन यूज़ सब करते हैं। सोशल मीडिया भले ही इकक्सवी सदीं का चलन हो लेकिन इसे यूज़ करने वालो की कोई आयू सीमा नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया के साथ एक और शब्द जुड़ा हुआ है ‘हैकिंग’। यह एक टेक्निकल प्रोसेस है जिससे कुछ सतर्कता के साथ बचा जा सकता है। तमाम तरीके हैं हैकिंग से बचने के लेकिन आए दिन हैकिंग से जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती है। बात चाहे बैंकिंग से जुड़ी हैकिंग की हो या सोशल मीडिया अकाउंट की। आपके लैपटॉप से लेकर ऑफिस और घर के सीसीटीवी कैमरा का हैक होना एक कड़वी सच्चाई है। इस लिए इससे जुड़ी हर बात को पढ़िए और जानिए क्योंकि अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए तो क्या करना चाहिए? यह आपको बता होना बहुत जरूरी है। हम आज बात कर रहें है इंस्टाग्राम को हैक हो जाने पर किए जाने वाले उपायों की।
अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं विधानसभा चुनाव के लाइव रिजल्ट, इन स्टेप्स को करें फॉलो
09 March 2022गुरुवार वो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी। उत्तर प्रदेश समेत गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड के कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश 403 और पंजाब 117 विधानसभा सीटें हैं। 10 मार्च को लेकर सभी पार्टीयों ने अपने अपने जीत की घोषणा पहले ही कर दी है। लेकिन कल ये साफ हो जाएगा की जनता जनार्दन की कसौटी पर कौन खरा उतरा है।