अभ्यास मैच में पुरानी लय में लौटे युवी, 12 छक्के लगाकर बनाए 120 रन

दरअसल जिस दौरान युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय उनकी पत्नी स्टेडियम के अंदर दाखिल हुई और तभी युवराज ने छक्का लगा दिया। हेजल कीच ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया और लिखा कि जैसे मैंने स्टेडियम के अंदर कदम रखा, युवराज ने छक्का लगाया। वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद।
दरअसल जिस दौरान युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय उनकी पत्नी स्टेडियम के अंदर दाखिल हुई और तभी युवराज ने छक्का लगा दिया। हेजल कीच ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया और लिखा कि जैसे मैंने स्टेडियम के अंदर कदम रखा, युवराज ने छक्का लगाया। वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद।
बता दें कि युवराज सिंह कुछ समय तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान भी थे। वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा। किंग्स इलेवन को आईपीएल का पहला खिताब जीतने के लिए युवराज का फॉर्म में होना जरुरी है क्योंकि अभी टीम को इंतजार है कि कब उसके घर ट्राफी आएगी। यही नहीं खुद युवराज भी आईपीएल में रन बनाना चाहेंगे ताकि वो जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी कर
सकें। लंबे समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
