युवी रिटर्न: जब वो अपने पर आते हैं तो अपने आप की भी नहीं सुनते...

6 अप्रैल 2014: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, युवराज ने 21 गेंदों पर बनाए 11 रन
नतीजा: टीम इंडिया ने बनाए 130 रन जिसे श्रीलंका ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया
मैच का विलेन: युवराज सिंह (टीम से बाहर इस बीच कोई मैच नहीं खेले)
31 जनवरी 2016: ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का मौका, युवराज ने 12 गेंदों पर बनाए 15 रन
नतीजा: टीम इंडिया ने 198 के स्कोर को अंतिम ओवर में युवी के एक छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर जीत लिया।
करीब 2 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर में जिस तरह बल्लेबाजी की वो उनके 2014 के फाइनल में फ्लॉप शो की टीस का जवाब था। युवराज जब मैदान में होते हैं तो एक पॉजिटिव इनर्जी हमेशा बनी रहती है। मैच जीतने के बाद ऐसे कई मौके आए हैं जब युवराज ने अपने जश्न के अंदाज से सबका मन मोह लिया है।
विश्व कप टीम का हिस्सा बने युवी, अब तो कप फिर हमारा है
टी20 के पहले विश्व कप (2007) में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया। उस सीरीज में युवराज के एक ओवर में 6 छक्कों को शायद ही कोई भूला होगा। युवी सहित सभी खिलाड़ियों का वो टी20 का पहला विश्व कप था। अब सबका तो नहीं पता लेकिन युवराज का तो यह अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता! तो ऐसे में एक बार फिर युवी से उसी तरह की ऐतिहासिक पारी और जीत की उम्मीद बढ़ जाती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
