निशानेबाज इलावेनिल ने जूनियर विश्वकप में रचा इतिहास, गोल्ड पर लगाया निशाना

गगन नांरग की अकादमी से निशानेबाजी के गुण सिख रहीं भारत की युवा इलावेनिल वालारिवान ने गुरुवार को गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। उन्होंने सिडनी में चल रही जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफाइंग में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। व्यक्तिगत के बाद वालारिवान ने टीम स्पर्धा में भी पीला तमगा जीतकर गोल्डन डबल पूरा किया। अन्य भारतीय निशानेबाज श्रेया और जीना क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रहीं।
18 वर्षीय इलावेनिल वालारिवान इस बार दूसरा विश्व कप खेल रही हैं। वालारिवान पहली बार फाइनल में पहुंची और 249.8 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं। इससे पहले उन्होंने क्वालिफिकेशन में 631.4 का स्कोर बनाया जोकि नया विश्व रिकॉर्ड है। रजत पदक चीनी ताइपे की लिन यिंग शिन ने, जबकि कांस्य चीन की वांग जेरू ने जीता। भारत को टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल हुआ जहां वालारिवान, श्रेया अग्रवाल और जीना खिट्टा ने 1876.9 का स्कोर करते हुए विश्व रिकॉर्ड के साथ भारत की झोली में स्वर्ण डाला। रजत चीनी ताइपे और कांस्य चीन ने जीता। वालारिवान गगन नारंग की गन फोर ग्लोरी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने अभी पिछले हफ्ते एफआईएसयू वर्ल्ड शूटिंग स्पोर्ट चैंपियनशिप में कांसा जीता था।
वालारिवान ने इस जीत पर कहा, 'मैं सिडनी में अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं अच्छा निशाना लगा रही थी। मैं जानती हूं कि मैं जिस तरह से बीते कुछ महीनों से प्रदर्शन कर रही हूं उससे जीत मेरे करीब थी। मैं इस जीत को अपने माता-पिता, गगन सर और जीएफजी में मेरे कोच को समर्पन करना चाहती हूं। जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। '
अर्जुन के खाते में आया कांस्य
पुरुष वर्ग में अर्जुन बाबुटा ने दस मीटर एयर राइफल में 226.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया। अर्जुन ने पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के युकी लियू (247.1) ने और रजत हंगरी के जालान पेकलेर (246) ने जीता। अन्य भारतीय सूर्य प्रताप सिंह और एस तुषार माने क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
