तुम मेडल लाओ, मैं पासपोर्ट की व्यवस्था करती हूं: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी उदार व मददगार छवि के लिए जानी जाती हैं। देश के उन सभी नागरिकों की मदद को वह तैयार रहती हैं, जो विदेश में रहते हैं या फिर जिन्हें जाने-आने में कोई दिक्कत होती है। ऐसे मौकों पर विदेश मंत्री फौरन मदद करती हैं। साथ ही वह ट्विटर पर बेहद ही सक्रिय हैं। जहां हर मानवीय संकट के समय वह देश के नागरिकों की मदद करती हैं। हाल ही में जुनियर मुक्केबाज को विदेश में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट दिलाने में मदद की है।
मुक्केबाज झलक तोमर ने हाल ही में जुनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 54 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। जिसके बाद उन्हें यूक्रेन में होने वाली वलेरिया डेमयानोवा मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेना तय हो गया। लेकिन उनके पास पासपोर्ट नहीं था, जिसकी जानकारी एक ट्विटर यूजर अदिति सिंह ने सुषमा स्वराज से झलक को पासपोर्ट मुहैया कराने के लिए ट्वीट किया। जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने झलक तोमर को एक दिन के भीतर पासपोर्ट दिलाने का भरोसा दिया, साथ ही झलक तोमर से देश के लिए मेडल लाने को कहा।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव की रहने वाली झलक तोमर ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर मुक्केबाजी में खुद की एक पहचान बनाई है। यूक्रेन की नडविरना शहर में होने वाली इस प्रतियोगिता में झलक को शामिल होना है।
सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर नागरिकों की मदद करने के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से साल 2016 दिसंबर में विदेश मामलों पर नजर रखने वाली मैगजीन ने 15 ग्लोबल थिंकर की सूची में उनका नाम शामिल किया था। मैगजीन ने भारतीय विदेश मंत्री को ट्विटर का इस्तेमाल बेहतर कार्य करने के लिए बेहतरीन नेता बताया था।
ये सच्चाई भी है कि सुषमा स्वराज ने जबसे कार्यभार संभाला है, उसके बाद से लगातार बिना थके, लोगों की मदद कर रही हैं। यही नहीं वह जब खुद हॉस्पिटल में भर्ती थीं, तब भी उन्होंने लोगों की मदद की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
