खत लिखकर पीएम मोदी ने युवराज को बताया समाज की प्रेरणा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले भारत के एक मात्र बल्लेबाज़ युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खत लिखा है। जिसमें पीएम ने टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की खासी तारीफ की है। इस खत को पाकर कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। पीएम ने इस खत में उनके फाउंडेशन यूवीकैन की काफी प्रसंशा की है। ज्ञातव्य हो कि युवराज का ये फाउंडेशन सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है।
कैंसर के प्रति फैलाते हैं जागरूकता
पीएम मोदी ने युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के काम की सराहना की है। युवराज सिंह ये संस्था, कैंसर से लड़ने और उसके बारे में जागरुकता फैलाने का काम करती है। मोदी ने एक पत्र के माध्यम से युवराज के इस प्रयास की सराहना की। युवराज सिंह ने इस संस्था की स्थापना कैंसर को मात देने के बाद किया था। इस गैर-लाभकारी संगठन के माध्यम से युवराज सिंह कैंसर पीड़ितों की मदद व उन्हें इससे लड़ने में मदद करते हैं। कैंसर एक घातक बीमारी है, जो उचित समय पर इलाज और जागरूकता से ठीक हो सकता है।
पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी
विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज ने इस संस्था की स्थपना जुलाई 2012 में किया था। पीएम ने लेटर में लिखा- वे और उनकी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन शानदार काम कर रही है। युवराज ने इंस्टाग्राम पर इस खत की तस्वीर साझा करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर किया है। मोदी ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, प्रिय युवराज, आपका खत पाकर बहुत खुशी हुई, मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकर खुशी हुई। पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकार खुशी हुई। एक बेहतरीन क्रिकेटर और कैंसर को हराने वाले आपसे कई भारतीय प्रेरणा लेते हैं। आप ऐसे ही उत्साह और जज्बे के साथ समाज की सेवा करते रहे।'
टीम से फिलहाल बाहर चल रहे युवराज
युवराज ने इस खत को साझा करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित करने वाला लेटर मिलना हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यूवीकैन में हमारा भरोसा है कि हम सब मिलकर दुनिया बदल सकते हैं। आपको जो मिला है और आप जो करते हैं उससे फर्क पैदा होता है। किसी और की जिंदगी को बेहतर बनाना और दुनिया में बदलाव लाने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है।' युवराज सिंह फिलहाल टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। भारत की तरफ से 304 वनडे खेलने वाले युवराज ने कैंसर से लड़कर मैदान में वापसी की थी। उम्मीद है वह दोबारा एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
