ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने रचाई शादी, दहेज न लेकर पेश की मिसाल

ओलंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त बीते सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। शादी का समारोह दिल्ली के अलीपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। उनकी शादी के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गांव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा कर दी।
योगेश्वर की शादी इस वजह से रही चर्चा में
हरियाणा जैसी जगह से आने वाले योगेश्वर दत्त जहां दहेज प्रथा का बोलबाला है उस कुरीती को समाप्त करने का शानदार मैसेजे दिया। योगेश्वर ने अपनी शादी में दहेज न लेने का ऐलान कर के उन्होंने ये साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का है।
योगेश्वर की सोनीपथ के मुरथल में हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से 16 जनवरी को शादी हुई। योगेश्वर ने फैसला किया था कि वह दहेज के रूप में दुल्हन के परिवार से टीका रस्म का सिर्फ 1 रुपया लेंगे।
आपको बता दें, हमारे देश में अब दहेज की प्रथा को अवैध करार कर दिया गया है, फिर भी इस कुप्रथा का पूरी तरह विनाश नहीं हुआ है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2015 में लोक सभा को लिखे अपने पत्र में सूचित किया था कि भारत में महज़ 3 साल में करीब 24,771 दहेज़ के लिए हत्या के मामले सामने आये है। ऐसे में युवा वर्ग के लिए मिसाल माने जाने वाले योगेश्वर दत्त के इस नेक कदम से देश भर के युवाओं को एक अच्छी सीख मिलेगी।
कौन हैं योगेश्वर की पत्नी शीतल?
योगेश्वर की पत्नी शीतल कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी हैं। वह बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। शर्मा 1991 में सीएम रहे भजनलाल से प्रेरित होकर राजनीति में आए। बताया जाता है कि योगेश्वर के गुरु मास्टर सतबीर ने शीतल से उनका रिश्ता तय कराया है। जब शीतल से योगेश्वर को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि वह मेरे माता-पिता की पसंद हैं, लेकिन उनमें कई खास बातें ऐसी हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं। शीतल ने कहा कि वे बिल्कुल डाउन टू अर्थ रहते हैं और जैसे दिखते है वैसे ही रहते हैं। इस मौके पर योगेश्वर की मां बहुत खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि उनका योगेश्वर की शादी को लेकर सपना पूरा हुआ तो वहीं लड़की के पिता जयभगवान शर्मा ने कहा कि 90 के दशक से चली आ रही पारिवारिक दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलकर वे बेहद खुश हैं।
योगेश्वर का सफर
1- योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
2- इसके अलावा ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में उन्होंने गोल्ड जीता था।
3- 2014 इंचियोन खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
