(Women’s Premier League) WPL 2025: गूगल डूडल ने खास Mini Cup Game से मनाया टूर्नामेंट का आगाज

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शुभारंभ 14 फरवरी को हुआ, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस खास मौके पर Google ने एक इंटरैक्टिव क्रिकेट-थीम वाला डूडल लॉन्च किया है, जिसमें दो एनिमेटेड पक्षी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

गूगल डूडल का खास ‘Mini Cup’ गेम

इस बार गूगल ने अपने डूडल को सिर्फ एक कलात्मक डिजाइन तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक इंटरैक्टिव गेम के रूप में पेश किया है। इस ‘Mini Cup’ गेम में यूजर्स बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए पक्षी गेंदबाज के खिलाफ रन बना सकते हैं। इस गेम में सरल टैप कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे खिलाड़ी अपनी विकेट की रक्षा कर सकते हैं और अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

WPL 2025 का पूरा शेड्यूल और शहरों की जानकारी

महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण इस बार चार शहरों में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत वडोदरा से होगी, जबकि अन्य मुकाबले लखनऊ, मुंबई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

इस सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं:

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – गत विजेता
  • गुजरात जायंट्स (GG)
  • मुंबई इंडियंस (MI)
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  • यूपी वॉरियर्ज (UPW)

भारत में महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता

क्रिकेट भारत में सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून है, और महिला प्रीमियर लीग ने अपनी अलग पहचान बना ली है। WPL का तीसरा संस्करण इस बात को और भी साबित करता है कि महिला क्रिकेट को अब व्यापक स्तर पर सराहा जा रहा है। गूगल का यह डूडल और Mini Cup गेम इस खेल के प्रति उत्साह को और बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।

अगर आप भी WPL 2025 के रोमांच का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो गूगल के इस खास Mini Cup गेम को आजमाएं और अपने पसंदीदा मुकाबलों का लुत्फ उठाएं!

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.