जानिए विश्व कप में पाकिस्तान से न खेलने पर भारत पर कितना पड़ेगा असर

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ खेल संबंध भी तोड़ने की बात हो रही है। पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा न देने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी भी भारत की मेजबानी छीन चुकी है। अब भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में होने वाले मैच में खेलने के निर्णय पर फैसला लेने वाली है। आज हम आपको बताते हैं कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के मैच में खेलने से मना करता है तो उसकी विश्व कप में आगे जाने कितनी संभावनाएं बचती हैं।
यह खबर भी पढ़ें- गावस्कर बोले, विश्व कप में न खेलने से भारत को ही नुकसान, जाने कैसे
पाकिस्तान से खेले बिना आगे बढ़ सकता है भारत
अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर देता है तो पाकिस्तान को विजेता मानकर उसे 02 अंक प्रदान कर दिए जाएंगे। अब सवाल यह है कि क्या 02 अंक गंवाने के बावजूद भी भारत विश्व कप में आगे पहुंच सकता है या नहीं? तो इसका जवाब हां है। भारत को अपने लीग मैचों में पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना हैद्ध इसमें श्रीलंका को छोड़कर कोई भी टीम भारत को बड़ी चुनौती देती नजर नहीं आ रही है।
भारत की मौजूद फॉर्म को देखते हुए भी यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ न खेलने पर भी वह फाइनल में जगह बना सकता है। लेकिन अगर दोनों ही टीमों विश्व कप के फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत विरोध करेगा या नहीं, ये देखना रोचक होगा। हालांकि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें- क्रिस गेल ने बनाया छक्के मारने का रिकॉर्ड, अफरीदी को पीछे छोड़ा
गावस्कर और सचिन की है यह राय
इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर व मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय दी है। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में मैच न खेलने से भारत को ही नुकसान होगा। गावस्कर का समर्थन सचिन तेंदुलकर ने भी किया है।
गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करके भारत को ही नुकसान होगा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 16 जून को मैच प्रस्तावित है। गावस्कर ने कहा कि अगर भारत मैच खेलने से मना करता है तो विश्व कप में उसे 02 अंकों का नुकसान हो सकता है। इससे पाकिस्तान को ही फायदा पहुंचेगा क्योंकि वह आज तक विश्व कप में भारत से जीत नहीं सका है। इस निर्णय से वह आसानी से अगले चरण में पहुंच जाएगा।
हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला सरकार का ही होगा, वह पूरी तरह से सरकार के निर्णय का समर्थन करेंगे। अगर देशवसी पाकिस्तान के साथ मैच नहीं देखना चाहते तो वह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना है तो विश्व कप की जगह किसी द्विपक्षीय सीरीज में उसका विरोध किया जा सकता है। गावस्कर की बातों का सचिन तेंदुलकर ने भी समर्थन किया है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
