महिला क्रिकेटरों के चौके - छक्के देखने को तैयार हो जाइए, 9 नवंबर से शुरू होगा 'वर्ल्डकप'

महिला क्रिकेटरों के चौके व छक्के देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस वर्ष 9 से 24 नवंबर के बीच महिलाओं का महामुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी ने इस साल के अंत में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया है।
भारतीय टीम इस महिला टी 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज भी मैदान पर जीतने के लिए उतरेंगी। टीम टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद दूसरा मुकाबला 11 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। टीम के अन्य मुकाबले क्वालीफायर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 22 नवंबर को खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच बार हिस्सा लिया है लेकिन विश्वकप को अपने घर लाने में कामयाब नहीं रही है। दस देशों के इस टूर्नामेंट में अब तक तीन बार ऑस्ट्रेलिया और एक-एक बार इंग्लैंड व वेस्टइंडीज की टीमें खिताब को अपने घर तक ले जा चुकी है। इस बार विश्व कप के मैचों के मुकाबले वेस्टइंडीज में तीन स्थानों गयाना, सेंट लूसिया, एंटीग एवं बार्बुडा में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल होगा। इन मैचों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज , इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और एक क्वालीफायर टीम शामिल हैं। ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी क्वालीफायर टीम है। बता दें कि इस बार बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंडस, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, यूगांडा और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
