क्रिस गेल के शतक से जीता पंजाब, शुरुआत में किसी टीम में नहीं मिली थी जगह

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने अपने दूसरे ही मैच में वो कर दिखाया जो इस सीजन में कोई अभी तक नहीं कर सका था। आईपीएल के 11वें सीजन में पहला शतक जड़ने वाले क्रिस गेल भले ही पंजाब की जीत के बाद हीरो बन गए है, लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें कोई खरीदने वाला ही नहीं था।
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने दो राउंड में नहीं खरीदा था। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के कहने पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिरी राउंड में उनकी बेस प्राइस में ही खरीद लिया था।
पंजाब ने उन्हें भले ही खरीद लिया था लेकिन उन पर भरोसा नहीं था, इसलिए पंजाब की टीम ने उन्हें शुरुआती मैचों में नहीं शामिल किया था, लेकिन जब उन्हें शामिल किया गया तो उनका तूफान पहले ही मैच में आ गया, जहां उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 63 रन की पारी खेली।
लेकिन गेल का अगला तूफान बीती रात को एसआरएच के खिलाफ आया जहां उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम 15 रन से जीत गयी। उनकी इस पारी की चौतरफा तारीफ हो रही है। हालांकि पहला झटका पंजाब को जल्द ही लग गया था, लेकिन उन्होंने टीम को संभाल लिया।
16वां मुकाबला रहा पंजाब के नाम
पंजाब की टीम अपने घरेलू मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर आइपीएल 2018 का 16 वां मैच खेल रही थी। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने क्रिस गेल की तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना पाई।
पहले खेलते हुए पंजाब की टीम की तरफ से लोकेश राहुल ने 21 गेंदों पर 18 रन बनाए, उन्हें राशिद खान ने एलपीडब्ल्यू आउट किया। मयंक अग्रवाल सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दीपक हुडा के हाथों लपके गए। करुण नायर ने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली और वो भुवनेश्वर की गेंद पर धवन के हाथों लपके गए। क्रिस गेल ने इस आइपीएल का पहला शतक लगाया और 63 गेंदों पर नाबाद 104 रन की पारी खेली। फिंच भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
नहीं जीता सके विलियमसन और मनीष के अर्धशतक
पंजाब की तरफ से दिए 193 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए हैदराबाद ने पहला विकेट जल्द ही खो दिया। हैदराबाद का पहला विकेट मोहित शर्मा ने लिया। उन्होंने साहा को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हैदराबाद का दूसरा विकेट भी मोहित ने ही लिया और उन्होंने यूसुफ पठान को 19 रन पर क्लीन बोल्ड किया। कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंदों पर 54 रन की अच्छी पारी खेली। उनकी पारी का अंत एंड्रयू टे ने किया। टे की गेंद पर केन का कैच फिंच ने लपका। मनीष पांडे ने भी 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
