पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके। धवन की जगह तेज गेंदबाज सैम करेन पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते नजर आए।जिसे देख लोग भड़क गए। क्योंकि टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर जितेश शर्मा को उप कप्तान बनाया था। ऐसे में नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में उप कप्तान ही कैप्टन की भूमिका में होता है। लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ।
मैच के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच संजय बांगड़ ने साफ किया कि क्यों सैम करेन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कप्तान बनाया गया। इस मैच में पंजाब की टीम 3 विकेट से हार गई। आईपीएल शुरू होने से पहले कप्तानों के फोटोशूट में जितेश शर्मा ने हिस्सा लिया था। उन्हें टीम के उप कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी ने पेश किया था। लेकिन बांगड़ का कहना है कि उन्हें कभी भी आधिकारिक तौर पर उप कप्तान नहीं बनाया गया।
संजय बांगड़ ने कहा, ‘ जितेश नामित उप कप्तान नहीं थे। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि यदि जरूरत पड़ी तो सैम करेन कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में होंगे। उन्होंने पहले भी हमारे लिए ये काम किया है। उन्हें भारत पहुंचने में देरी हो गई थी। वह टूर्नामेंट में कुछ समय लेना चाहते थे। इसलिए हम उन्हें कप्तानों के फोटोशूट में नहीं भेज सके।’