आस्ट्रेलिया दौरे पर जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं और ये बड़े बदलाव ऐसे हैं जिसमें एक 26 साल के तनुष कोटियन ने अपनी जगह बना ली। तनुष कोटियन ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर नई टीम इंडिया का एलान किया है।
तनुष कोटियन वो ऑल राउंडर हैं जिनके शानदार खेल की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्राफी का खिताब जीता था। अपने बेहतरीन खेल की बदौलत उन्होने मुंबई को रणजी ट्राफी का चैंपियन बनाया था। मुंबई के ऑल राउंडर तनुष कोटियन रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। गौरतलब है की बिजमन टेस्ट के दौरान अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। फिलहाल तनुष कोटियन को आस्ट्रेलिया जाने के लिए कहा गया है।
कौन है तनुष कोटियन
26 साल के तनुष कोटियन मुंबई के ऑलराउंडर हैं। तनुष राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। कोटियन ने साल 2023-24 रणजी ट्राफी में 10 मैच में 29 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था। इस दौरान उन्होने 502 रन बनाए थे जिसमें पांच अर्ध शतक व एक शतक शामिल हैं। तनुष ने अपने अब तक के कैरियर में 41.21 की औसत से 2523 रन के साथ 101 विकेट भी चटकाए हैं। तनुष कोटियन को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है। वो 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। तनुष कोटियन की टीम इंडिया में लेने की एक बड़ी वजह ये भी है कि तनुष हाल ही में आस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम का जहां पर उन्होने अपने खेल से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
ये हैं टीम इंडिया
आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के 18 खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं और अब टीम के साथ तनुष कोटियन भी जुड़ रहे हैं। इसके साथ 19 सदस्यों की हो जाएगी टीम इंडिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), ए ईश्वरन, वाई जयसवाल, धुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन