महाराष्ट्र में नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को हुए टी 20 मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की श्रंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। स्मृति मंधाना ने अपना फार्म जारी रखते हुए 47 बाल पर 77 रन जड़े वहीं रिचा घोष ने महज 18 गेंदों पर अर्ध शतक जड़ दिया। भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 217 रन रहा। टी 20 प्रारूप में यह भारत का सबसे ज्यादा स्कोर है।
हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में मंधाना ने टीम की अगुवाई की। उन्होने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना का विकेट गिरने के बाद ऋचा ने मोर्चा संभाला उनके 54 रन महज 21 गेंद पर बने। अपनी पारी में उन्होने तीन चौके और पाँच छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होने महिलाओं के टी 20 मैच में सबसे तेज अर्ध शतक बनाने के स डिवाइन और फबे लिचफील्ड के रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारत की टीम पूरे मैच पर हावी रही। वेस्ट इंडीज नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। वेस्ट इंडीज की ओर से चिनल हेनरी ने 16 गेंद पर 43 रन बनाए लेकिन दूसरी छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट लिए।
इस शानदार पारी के दौरान मंधाना ने T20I क्रिकेट में 500 चौके भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। यही नहीं, अब वह वूमेन्स T20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली क्रिकेटर भी बन गई हैं। उन्होंने सूजी बेट्स पछाड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया।