वेटलिफ्टिंग से भारत को मिला चौथा गोल्ड, राहुल ने भी जीता गोल्ड

स्नैच स्पर्धा में वेंकट राहुल ने पहले प्रयास में 147 किलो का वजन उठाया। हालांकि, दूसरी बार में वह 151 किलो का भार उठाने में असफल रहे। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने इसी भार को उठाकर शानदार प्रदर्शन किया। यह स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में दूसरी बारी में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 187 किलोग्राम का भार उठाया। पहले प्रयास में वह 182 किलो का भार उठाने में सफल रहे थे। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 191 किलोग्राम भार उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। लेकिन इसके बाद भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वे स्वर्ण अपने नाम कर चुके थे। इस मुकाबले में समोआ के 18 वर्षीय डॉन ओपलोगे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए को रजत पदक हासिल किया। उन्होंने कुल 331 किलो का भार उठाया। मलेशिया के मोहम्मद जरुल अजेरी मोहदाद ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने कुल 328 किलोग्राम का भार उठाया।
रियो में थे पदक के प्रबल दावेदार
गोल्ड कोस्ट में भारत की झोली में मेडल डालने वाले रियो में अपनी दावेदारी नहीं कर पाए थे। मां की बीमारी की वजह से वे ओलंपिक में नहीं जा पाए थे। बता दें कि भारत पहली बार 1934 में शामिल हुआ था। इस तरह 84 साल में भारत वेटलिफ्टिंग में अब तक 41 गोल्ड जीत चुका है। इस बार भारत के वेटलिफ्टिरों का शानदार प्रदर्शन जारी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
