टेस्ट रैंकिंग में कोहली का धमाल, हासिल किया यह मुकाम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। कभी अपने बेहतरीन खेल के कारण तो कभी दूसरी वजहों से। लेकिन इस बार विराट कोहली अपनी टेस्ट रैंकिंग की वजह से चर्चा में हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में वह विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में 54 की औसत से अभी तक 25 शतक लगा चुके हैं। टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर हैं। रैंकिंग में विराट के कुल 934 अंक हैं, वहीं विलियम्सन के 915 अंक हैं।
चौथे नंबर पर पहुंचे चेतेश्वर पुजारा
इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन के 915 रेटिंग अंक हैं। वह 900 रेटिंग अंक पाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। वहीं अभी पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जगह बनाने में सफल हुए हैं।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 72 रन बनाने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा अब 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग में 2 नंबर का सुधार हुआ है। उनके 692 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी 55वीं से 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें- मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम
रहाणे को भी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा
ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के बल्लेबाज व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीन अंकों की बढ़त के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 17वें नंबर के बल्लेबाज थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने 11 स्थान की छलांग लगाकर 48वां स्थान हासिल किया है।
भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग सुधरी
टेस्ट मैच में गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह के 591 रेटिंग अंक हैं। वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 2 अंकों की बढ़त हासिल की है। अभी शमी के 667 रेटिंग अंक हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
