![virat-kohli-rohit-sharma](https://www.indiawave.in/wp-content/uploads/2024/12/virat-kohli-rohit-sharma-1024x1024.avif)
भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सितारे Virat Kohli और Rohit Sharma एक बार फिर महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। इस प्रदर्शन से निराश फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘Retire’ ट्रेंड शुरू कर दिया, जिसमें दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। गुरुवार को खेले गए मैच में भी भारतीय टीम को विपक्षी गेंदबाजों ने दबाव में रखा।
Virat Kohli ने जहां केवल 15 रन बनाए, वहीं कप्तान Rohit Sharma 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुक्रवार के मैच के दौरान रोहित केवल 3 तो विराट ने 36 रन बनाए हैं। ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘#Retire’ और ‘#RohitKohliOut’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। एक फैन ने लिखा “कब तक इन्हें मौके दिए जाएंगे? नई पीढ़ी को मौका दो” वहीं दूसरे ने लिखा “दोनों दिग्गजों ने जो किया है, उसकी कद्र है, लेकिन अब समय है युवा खिलाड़ियों को लाने का”।
इस विपरित परिस्थिति में एक प्रशंसक ने इन खिलाड़ियों का समर्थन भी किया, उन्होंने लिखा “हर खिलाड़ी बुरा दौर देखता है, विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी जल्द फॉर्म में लौटेंगे”
पिछले मुकाबलों का आंकड़ा
इन दोनों खिलाड़ियों के पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले के आंकड़ों की बात की जाए तो यह काफी निराशाजनक रहा है। विराट ने पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में 36, 3, 7, 11, 5 रन कुल बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने इन 5 मुकाबलों में कुल 3, 10, 3, 6, 18 रन बनाए हैं। रनों के आंकड़ों से ही समझा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कहीं से भी संतोषजनक नहीं रहा है।
Virat Kohli और Rohit Sharma का हालिया प्रदर्शन सवालों के घेरे में है, लेकिन उनके करियर की उपलब्धियां किसी से छिपी नहीं हैं। फैंस की आलोचना के बीच यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह दोनों खिलाड़ी किस तरह इस दबाव से उबरकर अपने फॉर्म में वापसी करते हैं।