इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने बनाया ख़ास प्लान, इस तरह करेंगे तैयारी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है। पूरी दुनिया में उनके बल्ले की धूम मची है लेकिन इंग्लैंड के मामले में उनकी कहानी कुछ अलग है। अभी तक कोहली ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन किसी भी मैच में वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इन मैचों में उन्होंने 13.40 के एवरेज से 134 रन बनाए। विराट अब अपनी पुरानी पारियों से सबक लेते हुए इस बार कुछ धमाकेदार करना चाहते हैं। वह इस समय अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत गंभीर हैं और इसे बेहतर बनाने के लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है।

भारतीय कप्तान ने इस दौरान इंग्लैंड में जाकर सरे की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है ताकि इंग्लैंड में शुरू होने वाली सीरीज़ में इंग्लिश पिचों पर अपनी लय बना सकें। काउंटी सीज़न की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी। इससे पहले सचिन तेंदुलकर भी 1992 में यॉर्कशायर की तरफ से काउंटी में खेल चुके हैं।
साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी खलेंगे। यॉर्कशायर पहले ही इसकी पुष्टि कर चुका है लेकिन पुजारा अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले भारत लौट आएंगे। इसके बाद वह एक बार फिर इंग्लैंड जाकर हैंपशायर के खिलाफ मैच में हिस्सा लेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
