IND vs ENG: घुटने की चोट के चलते पहले वनडे से बाहर हुए विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल का डेब्यू

IND vs ENG


भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली घुटने की चोट के कारण नागपुर वनडे में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कोहली को यह चोट बुधवार शाम ट्रेनिंग के दौरान लगी। उनकी जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया, जो इस मैच से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।

हर्षित राणा को भी मौका, टीम इंडिया में दो डेब्यू खिलाड़ी

न सिर्फ यशस्वी जायसवाल, बल्कि गेंदबाज-ऑलराउंडर हर्षित राणा भी इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की चोट की पुष्टि की और बताया कि टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।

BCCI की ओर से जारी टीम शीट के मुताबिक, यशस्वी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच के दौरान बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज

यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत की आखिरी वनडे सीरीज है। टीम इंडिया ने पिछला वनडे अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 2-0 से हार मिली थी।

कोहली की फॉर्म बनी चर्चा का विषय

हाल के महीनों में विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ ट्रेनिंग की और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक मैच खेला। हालांकि, वहां भी वे केवल 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

वनडे क्रिकेट कोहली का सबसे मजबूत फॉर्मेट माना जाता है, और वे इस फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। अगर वे यह आंकड़ा छूते हैं, तो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। खास बात यह होगी कि वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज होंगे।

क्या दूसरे वनडे में लौटेंगे कोहली?

फिलहाल, कोहली की चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है और यह देखना होगा कि क्या वे दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.