टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली न्यूयॉर्क रवाना

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की लगभग पूरी टीम पहले ही अमेरिका की पहुंच चुकी है। न्यूयॉर्क पहुंचकर खिलाड़ियों ने पहले आराम किया और अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने बैटिंग प्रैक्टिस की। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल के कारण यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने देर से टीम को जॉइन किया था। इसलिए उन्हें अभी आराम करने की सलाह मिली है लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे। अब वो भी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके हैं।

न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले किया खास काम

विराट कोहली ने 2 महीने तक आईपीएल के कारण हुए थकान के कारण बीसीसीआई से बोलकर अपनी छुट्टी बढ़ा ली थी। उन्होंने कुछ समय अपने परिवार के संग बिताने का फैसला किया था। गुरुवार को वो भी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके हैं और 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वॉर्म अप मैच से पहले वो टीम के साथ मौजूद रहेंगे। न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने से पहले विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने एक नन्हे फैन को ऑटोग्राफ दिया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.