जन्मदिन विशेष: इस तरह क्रिकेट में छा गया विराट पारियों का बादशाह

भारतीय क्रिकेट की पहचान बन चुके विराट कोहली आज 31 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें खेल की दुनिया से इतर भी बधाई मिल रही हैं। विराट कोहली ने अपने कॅरियर में तमाम उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। वह सबसे तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी तो है हीं, साथ ही कप्तान के रूप में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ीं कुछ खास जानकारियां।
रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ा
विराट कोहली रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ चुके हैं। वर्ष 2018 की बात करें तो इस दौरान तीन बल्लेबाजों ने 1000 रन पूरे किए थे। इसमें पहले नंबर पर विराट कोहली थे, जिन्होंने 14 मैचों में 1202 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 1030 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का था। बेयरस्टो ने 2018 में 22 मैचों में कुल 1025 रन बनाए थे। इस लिहाज से विराट कोहली सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम

टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं विराट कोहली
शतकों के बन चुके हैं बादशाह
रन मशीन बन चुके विराट कोहली कप्तानी के मामले में भी बेजोड़ साबित हुए हैं। उन्होंने वनडे में 43 शतक लगाए हैं, जिसमें से कप्तान के रूप में 21 शतक लगाए हैं। वह जल्द ही वनडे में सबसे सफल कप्तान के रूप में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं उसको देखते हुए लग रहा है कि वह सबका रिकॉर्ड तोड़ देंगे। साथ ही भविष्य में उनकी बराबरी करने वाला कोई खिलाड़ी मिलना मुश्किल है।
इस तरह मिल रहीं बधाई
कोहली को सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे हैं। इसके चलते विराट कोहली ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। उन्हें बीसीसीआई ने बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके पहले वनडे शतक का वीडियो शेयर किया है। इसमें बीसीसीआई ने लिखा है कि विराट कोहली 31 साल के हुए। 'रन मशीन' ने यहां से अपना सफर शुरू किय था, उनका पहले डेब्यू वनडे इंटरनेशनल शतक।
युवराज: वह बल्लेबाज जिसने कैंसर और गेंदबाजों को अपने सामने ठहरने नहीं दिया
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा है कि वह उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं। वह ऐसे ही जुनून के साथ रन बनाते रहे। उनकी ओर से शुभकामनाएं।
विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन, कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा दोहरे शतक, आईसीसी अवार्ड में क्लीन स्वीप करने वाले पहले खिलाड़ी। असाधारण खिलाड़ी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट में लिखा है मैं चाहता हूं कि तुम्हें क्रिकेट की बॉल सबसे बड़ी दिखाई दे, और तुम्हारी बैटिंग एफ5 बटन की तरह हो। बादलों की तरह छाए रहो, हमेशा खुश रहो।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
