आईपीएल में विराट कोहली ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड, पांच सीजन ये स्कोर बनाकर हुए अव्वल

उन्होंने सनराइज हैदराबाद के पूर्व कप्तान रहे डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि गुरुवार की रात को सनराइज हैदराबाद को विराट कोहली की टीम ने एक शानदार मुकाबले में हरा दिया है। इस मुकाबले में हराने के बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है। हालांकि गुरुवार के मुकाबले में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है आईये जानते हैं।
विराट कोहली
आईपीएल के 11वें सीजन में विराट कोहली 13 मैचों में 52.60 की औसत से 526 रन बना चुके हैं। उन्होंने गुरूवार के मुकाबले से पहले सोमवार को इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 48 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने इस सीजन में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए और अब वो मौजूदा सीजन के 12 मैचों में 57.11 की औसत से 514 रन बना चुके थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही विराट आईपीएल के 5 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली इससे पहले यह कारनामा 2011, 2013, 2015 और 2016 में कर चुके हैं।
डेविड वॉर्नर
अपने नाम लगातार चार सीजन में ये रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के धुरधंर क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब दूसरे नंबर पर आ गया है। उन्होंने साल 2014 से 2017 तक लगातार चार साल तक आईपीएल के हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। बॉल टैंपरिंग मामले में बैन होने की वजह से वॉर्नर आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।
सुरेश रैना
डेविड वॉर्नर के बाद आईपीएल में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुरेश रैना का नाम आता है। वे 500 रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। सुरेश रैना आईपीएल के 3 सीजन में ये कारनामा कर चुके हैं। रैना के अलावा क्रिस गेल और गौतम गंभीर भी आईपीएल के 3 सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालांकि यह सीजन गौतम गंभीर के लिए बहुत ही खराब रहा।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में अपना जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 2 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। इस समय मुम्बई इंडियस टीम में मेटर के रूप में अहम भूमिका रहे सचिन तेंदुलकर ने 2010 और 2011 में 500 से ज्यादा रन बनाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
