लगातार 4 दोहरा शतक लगाकर विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली दुनिया के पहले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया है। इसी के साथ कोहली दुनिया के पहले ऐसे बैट्समैन बन गए, जिन्होंने बतौर कैप्टन लगातार 4 सीरीज में डबल सेन्चुरी लगाई है।
सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन पूरे करते ही सर डॉन ब्रैडमैन के 69 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ब्रैडमैन ने भी कप्तानी करते हुए 4 डबल सेन्चुरी लगाई थी। उनकी ऐसी आखिरी डबल सेन्चुरी 1948 में इंडिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में थी। सर ब्रैडमैन ने कप्तानी के 12 साल में ऐसा किया। जबकि कोहली ने अपनी कप्तानी के 2 साल में ही यह अचीवमेंट हासिल कर लिया।
डबल सेंचुरी के मामले में लारा सबसे आगे
आपको बता दे, कप्तान के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा 5 डबल सेन्चुरी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम हैं। इसके बाद महेला जयवर्धने (श्रीलंका), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड), ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) के नाम बतौर कप्तान तीन-तीन डबल सेन्चुरी हैं।
बतौर कप्तान डबल सेंचुरी में भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
इस मामले 4 दोहरा शतक लगाकर अभी सबसे आगे कोहली चल रहे हैं। उनसे पहले नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन और धोनी की बतौर टेस्ट कप्तान एक-एक डबल सेन्चुरी थी।
बतौर कप्तान कोहली की डबल सेंचुरी
पहली डबल सेंचुरी
विराट कोहली ने बतौर कप्तान पहली डबल सेंचुरी जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगुआ टेस्ट में लगाई थी। इस मैच में भारत की 85 साल की टेस्ट हिस्ट्री में देश से बाहर डबल सेन्चुरी लगाने वाले वे पहले कैप्टन बने थे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अजहर के नाम था। उन्होंने 27 साल पहले विदेश में 192 रन बनाए थे।
दूसरी डबल सेंचुरी
कोहली ने अक्टूबर 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डबल सेन्चुरी लगाई। इसी के साथ वे टेस्ट में दो डबल सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन कैप्टन बन गए। इसी मैच में विराट और रहाणे ने सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े।
तीसरी डबल सेंचुरी
दिसंबर 2016 में विराट कोहली ने साल की तीसरी डबल सेन्चुरी लगाई। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 200 रन बनाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। इसी के साथ 85 साल के इंडियन क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय कप्तान ने तीन डबल सेन्चुरी बनाई।
चौथी डबल सेंचुरी
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने इस मैच में 204 रन बनाकर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। 10 फरवरी 2017 को विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 204 रन बनाए। कोहली ने इस पारी में 24 चौकों की मदद से डबल सेन्चुरी बनाई।
इस मैच में बने और रिकॉर्ड
कोहली बतौर कप्तान लगातार 4 सीरीज में डबल सेन्चुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
1 - वीरेंद्र सहवागः 6
2 - सचिन तेंदुलकरः 6
3 - राहुल द्रविड़ः 5
4 - सुनील गावस्करः 4
5 - विराट कोहलीः 4
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
