13 दिसंबर को एक दूजे के होंगे पहलवान विनेश फोगाट और सोमवीर राठी

पहलवानी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुकी और अभी हाल ही में कुश्ती की ए ग्रेड में शामिल होने वाली विनेश फोगाट 13 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगी। वह पहलवान सोमवीर राठी के साथ सात फेरे लेंगी। इन लोगों का रिसेप्शन 14 दिसंबर को होगा। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि विनेश की सगाई मीडिया में खूब छाई थी। विनेश को एयरपोर्ट पर ही सोमवीर से अंगूठी पहनाई थी। सोमवीर (86 किग्रा) ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
एयरपोर्ट पर पहनाई थी अंगूठी
एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को सोमवीर राठी ने एयरपोर्ट पर अंगूठी पहनाकर उनका स्वागत किया था। विनेश फोगाट को उन्होंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवीर को अंगूठी पहनाई थी। औपचारिक रूप से अंगूठी पहनाने के बाद दोनों की सगाई हुई थी। रात करीब 10 बजे तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया था। हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवीर की सगाई की रस्म निभाई गई थी।
यह खबर भी पढ़ें:- कुश्ती में पहली बार हुई ग्रेडिंग, 'ए' ग्रेड में शामिल हुए ये पहलवान

7 साल से एक-दूसरे को जानते हैं विनेश-सोमवीर
जींद के रहने वाले सोमवीर राठी एक दूसरे को पिछले 7 सालों से जानते हैं। विनेश और सोमवीर दोनों रेलवे में नौकरी करते हैं। सोमवीर राठी राजस्थान में पोस्टेड हैं। वे नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। विनेश के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि शादी गांव में होगी और इसमें परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
