स्वदेश में विनेश का जोरदार स्वागत

पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने के बावजूद बेशक वीनेश पदक नहीं जीत पाई लेकिन घर वापसी पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत से अभिभूत विनेश ने हाथ जोड़कर कहा ‘मै समर्थन के लिए पूरे देश का आभार व्यक्त करती हूं।’ विनेश ने कहा उन्होने मुझे गोल्ड नहीं दिया तो क्या लेकिन लोगों ने ये दे दिया। जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है वह 1000 ओलंपिक मेडल से भी बेहतर है। हवाई अड्डे से लेकर हरियाणा के बलाली गाँव तक 135 किलोमीटर तक 10 घंटे चले रोड शो में पंचायतों ने इस स्टार पहलवान का बड़ा सम्मान किया। विनेश खुली जीप में सवार थीं।

हवाई अड्डे पर हुए भव्य स्वागत के बाद यह विशाल काफिला विनेश के साथ हरियाणा में बलाली रवाना हुआ। पूरे रास्ते में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे और विनेश ने भी उनका स्वागत स्वीकार किया। अपने गाँव रवाना होने से पहले विनेश ने दिल्ली के द्वारिका के एक मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

विनेश के आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मालिक ने कहा ‘ वह लंबे समय बाद स्वदेश लौटी है। वह काफी भावुक है। वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताएगी।

बतादें विनेश के स्वदेश आने से पहले स्वागत की तैयारियों को लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने जानकारी दी। पूनिया ने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर विनेश के गांव तक यानी हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार भी उनका जोरदार स्वागत कर सकती है।

विनेश के स्वागत कार्यक्रम के लिए एक रूट मैप तैयार किया गया है। विनेश फोगाट के गांव बलाली के खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह भी किया जाएगा। इसके लिए खाप पंचायतों और आसपास के ग्रामीणों को न्यौता दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए देशी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.