इसे देखकर आप भी यही कहेंगे बेमिसाल-शानदार-जबर्दस्त-जिंदाबाद दिनेश कार्तिक

बेमिसाल, शानदार, जबर्दस्त और जिंदाबाद... अगर ये बात दिनेश कार्तिक के उस अंदाज के लिए कही जाए तो बुरा नहीं होगा। जिस अंदाज ने उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया था, वे किसी कमाल से कम नहीं था।
उन्होंने उड़ते हुए सुपरमैन बनकर विकेट की गल्लियां बिखेर कर अजिंक्य रहाणे को रन आउट कर दिया। इस तरह से बढ़िया शुरुआत दे चुकी टीम को एक झटका देकर टीम की पूरी लय को बिगाड़ दिया। जिसकी वजह रही बड़ा स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही राजस्थान रॉयल्स टीम महज 161 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी। जिसको आसानी से केकेआर की टीम ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
आईपीएल के 15वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम के दो ओपनर अजिंक्य रहाणे और डार्सी शॉर्ट ने बढ़िया शुरुआत दी। 6 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन बन चुके थे। सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए नीतीश राणा ने कमाल दिखा दिया। हुआ यूं कि राणा ने ओवर की पांचवीं गेंद डाली, रहाणे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आगे बढ़े, गेंद बल्ले पर आई नहीं, पैड से लड़के लेग साइड की तरफ धीमे से गई, रहाणे गेंद को देखते हुए स्टंप की तरफ लौट रहे थे। इससे पहले ही दिनेश कार्तिक ने सुपरमैन बनकर अजिंक्य रहाणे की गल्लियां बिखरे दी। चीते की चाल में जिस तरीके से उन्होंने नैनो सेकेंडों में झटका दिया वह वास्तव में किसी कमाल से कम नहीं था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
