युवक व महिला मंगल दलों को राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जोड़ने की पहल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवक एवं महिला मंगल दलों को राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जोड़ने की प्रभावी व्यवस्था की गई है। इन दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें खेल गतिविधियों से जोड़ने, शारीरिक दक्षता में वृद्धि करने तथा सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान उत्पन्न करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक डिंपल वर्मा ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 81 ग्रामीण स्टेडियमों की स्थापना की गई है। युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल अवस्थापना सुविधाओं का भी ग्राम और ब्लॉक स्तर पर सृजन किया जा रहा है। ग्रामीण खेल प्रतियोगिता (जिला योजना) के तहत सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एथेलेटिक्स, कबड्डी, भारोत्तोलन, कुश्ती की खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक और जनपद स्तर पर कराया जा रहा है।
कानपुर में ग्रीन फील्ड मेगा लेदर पार्क को मिली सैद्धांतिक मंजूरी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
