दूसरे टेस्ट में भी गलत साबित हुई पोंटिंग की यह भविष्यवाणी

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद तीन मैचों की सीरीज में रोमांच बढ़ गया है। आज से शुरू हुए दूसरे मैच की पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि ओपनिंग बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मध्यमक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 06 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। अभी कप्तान टिम पैन 16 रन व पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके। रिकी पोंटिंग ने सीरीज शुरू होने से पहले उन पर काफी भरोसा जताया था।
यह खबर भी पढ़ें- ‘ब्रेकथ्रू स्टार’ पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मनिका बत्रा
ओपनिंग बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मार्कस हैरिस व आरोन फिंच ओपनिंग करने उतरे थे। पहले सेशन के 26 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 66 रन बनाए थे। वहीं दूसरे सेशन के 27 ओवर में टीम ने 3 विकेट पर 79 रन बनाए। तीसरे और अंतिम सेशन के 37 ओवरों में 132 रन बनाए, इस दौरान 03 विकेट गिरे। इस मैच में उस्मान केवल 05 रन ही बना सके।
यह खबर भी पढ़ें- गौतम गंभीर की वो पारियां जिसने उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा दिलाया
हनुमा ने दिलाई सफलता
टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी थी। टीम को सारी उम्मीद हनुमा विहारी से थी। हनुमा इस उम्मीद पर खरे भी उतरे। उन्होंने अपनी फिरकी से मध्यमक्रम के बल्लेबाजों को अच्छा-खासा परेशान किया। भारत के लिहाज से परेशानी का सबब बन रही शॉन मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जुटा लिए थे। भारत के सभी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ असफल साबित हो रहे थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने गेंद हनुमा विहारी को दी। उन्होंने कप्तान को निराश न करते हुए हनुमा ने शॉन मार्स को चलता किया। मार्श ने 98 गेंदों पर 45 रनों की उपयोगी पारी खेली।
यह भी पढ़ें- गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इस तरह किया एलान
गलत साबित हो रही पोंटिंग की भविष्यवाणी
टेस्ट मैच सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज बताया था। पोंटिंग ने कहा था कि उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे व विराट जैसे बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ देंगे, लेकिन सीरीज में उस्मान कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। सीरीज में उस्मान के प्रदर्शन की बात करें तो वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 08 रन बना पाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उस्मान सिर्फ 05 रन ही बना सके।
यह खबर भी पढ़ें:- कुश्ती में पहली बार हुई ग्रेडिंग, 'ए' ग्रेड में शामिल हुए ये पहलवान
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
