यूपी का वह पहलवान जिसने WWE में बवाल मचा दिया!

एक दौर था जब लोग फोन में नहीं टीवी में आंखे घुसाए रहते थे। उस समय मैक्स पर सूर्यवंशम, सास बहु के सीरियल को टक्कर देने वाले केवल दो ही शो थे, क्रिकेट और WWE की फाइटिंग। अंडरटेकर, केन, जॉन सीना, द रॉक, डेव बौतिस्ता, ट्रिपल एच जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार उस समय WWE के फेमस फाइटर्स थें। वहीं, भारत की तरफ़ से ‘द ग्रेट खली’ WWE में खलबली मचाने आए थे। अब इस कड़ी में एक और नाम शुमार हो चुका है। यह नाम है यूपी के एक छोटे से गांव के ट्रक ड्राइवर के बेटे वीर महान का। इनका लुक देख कर आपके दिमाग में किसी की छवि बनेगी तो वह है स्वंय प्रभु परशुराम की। वीर महान की सोशल मीडिया पर भी ज़बर्दस्त चर्चा हो रही है। WWE में प्रवेश करने के बाद वीर महान का भारतीय लुक और स्टाइल लोगों को आकर्षित कर रहा है।

वीर महान कौन हैं?

वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है। रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के रविदास नगर ज़िले के गोपीगंज में 8 अगस्त 1988 को पैदा हुए। उनके पिता ट्रक चालक हैं। 8 भाई-बहनों के साथ बड़े हुए रिंकू सिंह का परिवार गोपीगंज के एक छोटे से गांव में रहता है। खेलने के शौक़ के साथ पहलवानी करने वाला रिंकू आज वीर महान बन कर WWE के रिंग में बवाल मचा रहा है। इसके अलावा भी रिंकू सिंह की कई अचिवमेंट्स है जिनके लिए उन्हें सराहा जाता रहा है। जिसमें से भालाफेंक में जूनियर नेशनल में पदक, द मिलियन डॉलर आर्म अवार्ड, अमेरिकी बेसबॉल टीम पीटर्सबर्ग पाइरेट्स में खेलने वाले पहले भारतीय का गौरव शामिल है।

WWE में असली भारतीय स्टाइल में देते हैं दिखाई 

6 फ़ुट 4 इंच की ऊंचाई और 125 किलो वजन वाले वीर महान WWE में असली भारतीय स्टाइल में नज़र आते हैं। उनके लंबे बाल, काली आंखें, लंबी दाढ़ी और माथे पर लगे चंदन के साथ उनका व्यक्तित्व और भी भव्य दिखता है। वीर महान के सीने पर बड़े अक्षरों से मां लिखा है जो सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच लेता है। वो गले में रुद्राक्ष की माला और काले कपड़े पहनते हैं। यह लुक किसी पारंपारिक भारतीय योध्दा जैसा है।

बता दें कि बीते साल अक्तूबर के महीने में वीर की WWE रॉ में काफ़ी चर्चा हुई थी। चार अप्रैल को वीर महान मुक़ाबले के लिए रिंग में उतरे। इस मुक़ाबले में वीर महान ने रे और डोमिनिक मिस्ट्रियो की पिता-पुत्र की जोड़ी को पछाड़कर सोशल मीडिया पर छा गए थें। वीर महान की वापसी WWE में काफी जबरदस्त रही है और पिछले तीन हफ्तों में उन्होंने तीन रेसलर्स को बुरी तरह हराया। उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को 119 सेकेंड, जैफ ब्रु्क्स को 110 सेकेंड और इस बार उन्होंने सैम समोथर्स को सिर्फ 36 सेकेंड में ही ढेर कर दिया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.