उत्तर प्रदेश के इस IAS अधिकारी ने बीजिंग में रच दिया इतिहास

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (IAS) ने चीन की राजधानी बीजिंग में खेली गई ‘पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप’ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम ऊंचा किया है। इस जीत की खास बात यह है कि कुछ साल पहले सुहास इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सके थे। बीजिंग में यह प्रतियोगिता 22 से 27 नवंबर तक आयोजित की गई थी।
देखा जाय तो एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप का सफर सुहास के लिए आसान नहीं रहा है। एक पैर खराब होने की वजह से उन्हें बचपन से ही चलने-फिरने में दिक्कत थी। पहले तो वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने और बाद में वर्ष 2007 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS बन गए। सुहास की गिनती उत्तर प्रदेश के गिने-चुने काबिल अधिकारियों में होती है। वह फिलहाल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में डीएम के पद पर तैनात हैं।
आपको बता दें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर उन्होंने अपने जोड़ीदार उमेश विक्रम कुमार युगल वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मुहम्मद हुजैरी अब्दुल मलिक और वाकरी उमर से हुआ। इस चैम्पियनशिप में देश के 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें यूपी से मात्र दो खिलाड़ी सुहास एलवाई और अबु हुबैदा शामिल थे। इंडोनेशिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में सुहास के लिए पूरे देश ने दुआएं दीं। लोगों की दुआएं उनके काम आईं और उन्होंने इतिहास रच भारत को गोल्ड दिलाया।
यूपी के सीएम ने दी बधाई
एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने के साथ ही सुहास देश के पहले ऐसे अधिकारी बन गए हैं जिसने बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जगह बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक जीता हो।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
