Home /
sports /
two kashmiri girls shabista shabir and sabiya nabi will represent india in asian ski championship in iran
एशियाई स्की चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी दो कश्मीरी लड़कियां
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

कश्मीर घाटी की दो लड़कियां शबिस्ता शाबिर और सबिया नेबी ईरान में पहली मार्च से शुरू होने वाली जूनियर एशियाई अल्पाइन स्की चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। शबिस्ता और सबिया को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआईएस) ने सम्मानित किया।
दोनों खिलाड़ियों ने तीन और चार फरवरी को गुलमर्ग में हुए चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें एशियाई चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। चैंपियनशिप में देश के करीब 30 एथलीट हिस्सा लेंगे। शबिस्ता और सबिया मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं, जहां से वह अन्य एथलीटों के साथ ईरान के लिए रवाना होंगी।वेबसाइट ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक, कश्मीर के टूरिज्म डायरेक्टर महमूद ए शाह ने दोनों लड़कियों को स्की सेट उपहार में दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्की सेट बहुत महंगे आते हैं और ज्यादातर यूरोप से मंगाए जाते हैं। हमारे अधिकतर खिलाड़ी मध्यमवर्ग से आते हैं और इनके परिवार इतने महंगे सेट्स खरीद नहीं पाते इसलिए हम इन्हें ये सेट्स उपहार में देते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
