प्रणब दा से तीन साल में जब भी मिला, उन्होंने 'पिता का स्नेह' दिया

प्रणब दा की उंगली पकड़ दिल्ली में खुद को सेट किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रणब मुखर्जी की उंगली पकड़कर दिल्ली में खुद को सेट किया। राष्ट्रपति मुखर्जी को प्यार से 'प्रणब दा' संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "प्रणब दा की उंगली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में अपने आप को सेट करने में बहुत सुविधा मिली।" प्रधानमंत्री ने यहां राष्ट्रपति मुखर्जी पर एक पुस्तक 'प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी - अ स्टेट्समैन' के अनावरण के मौके पर यह बातें कहीं। अपने संबोधन के दौरान मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि बीते तीन वर्षो के दौरान ऐसा एक भी मौका नहीं होगा जब वह मुखर्जी से मिले हों और मुखर्जी ने उन्हें 'पिता का स्नेह' न दिया हो। मोदी ने कहा, "वह अक्सर मुझसे कहा करते हैं 'मोदी जी आपको आधे दिन का आराम कर लेना चाहिए। आप इतनी भाग-दौड़ क्यों करते हैं, अपने कार्यक्रमों को कम कीजिए, अपने स्वास्थ्य का खयाल रखिए'।" प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्हें राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ काम करने का मौका मिला।
जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सेना ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बाहमनू गांव में कार्रवाई की और आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा पुलिसबल भी इस अभियान में शामिल हुए और यह अभी भी जारी है।
प्रधानमंत्री, मैंने अपने मतभेद अपने पास रखे : मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को इस बात का खुलासा किया कि उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कुछ वैचारिक मतभेद रहे हैं, लेकिन दोनों ने अपने-अपने मतभेद अपने पास रखे और सरकार के कामकाज को प्रभावित नहीं होने दिया। मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में अपने जीवन पर 'प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी-अ स्टेट्समैन' नामक किताब के विमोचन के अवसर पर कहा, "हमने मिलकर काम किया। निश्चित रूप से वैचारिक मतभेद रहे हैं। लेकिन हमने उन मतभेदों को अपने पास ही रखा। मैंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रिश्ते को प्रभावित नहीं किया।" 13वें राष्ट्रपति के रूप में मुखर्जी के जीवन की चित्रमय यात्रा वाली इस किताब का प्रकाशन स्टेटमैन समूह ने किया है, जिसका विमोचन मोदी ने किया और उसकी पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की।
पूर्व भारतीय राजनयिक निरूपम सेन नहीं रहे
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके निरूपम सेन का रविवार को यहां निधन हो गया। वह 70 साल के थे। सेन ने विजय के. नांबियार का स्थान लेते हुए सितंबर 2004 से मार्च 2009 तक भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। सेवानिवृत्ति के बाद सेन को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का विशेष वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था। सेन श्रीलंका, बुल्गारिया और नार्वे में भारत के राजदूत के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "शानदार राजनयिक के निधन से दुख हुआ। उनके मित्रों और परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।"
अधिया ने जीएसटी के बारे में 7 मिथक साफ किए
देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के एक दिन बाद रविवार को केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने नई कर व्यवस्था के बारे में कई गलतफहमियों को दूर किया। अधिया ने ट्वीट किया, "जीएसटी के बारे में सात मिथक चल रहे हैं, जो सही नहीं हैं। मैं उन्हें बारी-बारी से बताना चाहता हूं कि मिथ क्या है और वास्तविकता क्या है। कृपया इन पर गौर करें।" अधिया ने लोगों को अफवाहों के चक्कर में न पड़ने के लिए चेताया और कई सारे ट्वीट में कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन और अनुपालन पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा, "जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है, बड़ी आईटी अवसंरचना की जरूरत नहीं है। बी2बी को भी बड़े सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। हम मुफ्त सॉफ्टवेयर देंगे।"
रेशों का विश्वसनीय स्रोत बन सकता है भारत : स्मृति ईरानी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि भारत आसियान देशों के लिए प्राकृतिक एवं कृत्रिम रेशों का विश्वसनीय स्रोत बन सकता है। टेक्सटाइल्स इंडिया-2017 में भारत और आसियान देशों के बीच समन्वय पर स्मृति ने कहा, "कॉटन और जूट के सबसे बड़े उत्पादक और कृत्रिम रेशों के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में भारत में आसियान देशों के लिए विश्वसनीय रेशा स्रोत बनने की क्षमता है।" स्मृति ने कहा कि भारत से आसियान देशों को 2016 में 1.2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के कपड़े और व निर्यात किए गए। उन्होंने कहा, "आसियान देशों को निर्यात किए गए कपड़े और व भारत के कुल निर्यात का तीन फीसदी है।" स्मृति ने कहा कि भारत और आसियान देशों के बीच क्षमता विकास, प्रौद्योगिकी और ज्ञान के आदान-प्रदान तथा शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
मप्र में कर्ज से परेशान 2 और किसानों ने दी जान, संख्या 21 दिनों में 36 हुई
मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कर्ज से परेशान दो किसानों ने आत्महत्या कर ली, मगर पुलिस तक दोनों मामले रविवार को पहुंचे। इस तरह राज्य में 21 दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 36 हो गई है, जबकि कांग्रेस 25 दिनों में 55 किसानों की आत्महत्या की बात कह रही है। मंदसौर के नारायणपुर गांव के डोरवाड़ी गांव के किसान लक्ष्मण सिंह ने कर्ज से परेशान होकर शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में राजस्थान के उदयपुर ले जाया गया, जहां उसकी देर शाम को मौत हो गई। नारायणपुर थाने के प्रभारी एस.एल. बोरासी ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि लक्ष्मण सिंह ने आठ पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने कर्ज की बात लिखी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ढाना गांव में किसान धरम सिंह ठाकुर ने शनिवार को पड़ोसी के खेत में लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। धरम के भाई लाखन का कहना है कि उसने बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था और सोचा था कि फसल बेचकर कर्ज चुका देगा, लेकिन फसल चौपट हो गई, जिससे वह तनाव में था।
सीमा विवाद : चीन ने भारतीय पत्रकारों का दौरा रद्द किया
सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव के चलते चीन ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह की तिब्बत यात्रा पर रोक लगा दी है। चीन पिछले कुछ समय से नेपाल और भारत के पत्रकारों के लिए वार्षिक यात्रा का आयोजन करता रहा है। भारतीय विदेश मामलों के संवाददाताओं के संघ के संयोजक विजय नायक ने कहा, "शायद, यह हालिया तनाव के कारण हुआ है। उन्होंने सोचा होगा कि पहले चीजें शांत होने दें।" भारतीय पत्रकारों का समूह 8-15 जुलाई के बीच तिब्बत यात्रा पर जाने वाला था। नायक के अलावा भारत के विभिन्न मीडिया समूहों से पत्रकारों को इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया था। नेपाल के पत्रकारों की यात्रा पर रोक लगाई गई है या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पिछले साल भारत और नेपाल के पत्रकारों को तिब्बत की राजधानी ल्हासा, सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दू और बीजिंग के अलावा और कई जगहों की सैर कराई गई थी। सिक्किम में भारत, भूटान और चीन के बीच त्रिकोणीय सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तल्ख आमना-सामना होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
सीरिया में बम विस्फोट, 19 मरे
सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि सीरियाई पुलिस राजधानी में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आत्मघाती कार हमलावरों का पीछा कर रही थी। पुलिस ने दो कारों को रोक लिया और दोनों कारों में लगे बमों को निष्क्रिय कर दिया, लेकिन तीसरी कार तहरीर चौक पहुंच गई और उसने विस्फोट कर दिया। पुलिस ने कहा कि कार में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सरकारी टीवी ने कहा कि हमलावर रमजान की छुट्टी के बाद पहले कार्य दिवस पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करना चाहते थे।
इंडोनेशिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मरे
इंडोनेशिया के जावा प्रांत में रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर इंडोनेशिया तलाशी एवं बचाव कार्यालय का था। राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता मरसूडी ने सिन्हुआ को बताया कि यह घटना जकार्ता के समयानुसार शाम लगभग चार बजे तेमांगंग जिले के कांगल गांव में हुई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में चालक दल के पांच जबकि दो पत्रकार सवार थे। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के अधिकारी जिकरी रहमान ने बताया, "हमें हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने जबकि कुछ के जीवित बचने की खबर मिली।"
महिला विश्व कप : भारत की पाकिस्तान पर आसान जीत
भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 95 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को खुलकर नहीं खेलने दिया और नौ विकेट पर 169 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही समेटकर दमदार जीत हासिल की। भारत की सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट रहीं। उन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन फेंकते हुए 18 रन देकर पांच विकेट लिए। मानषी जोशी ने दो विकेट चटकाए, जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, और हरमनप्रती कौर को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान को पहला झटका दूसरे ओवर में एक रन के कुल स्कोर पर लगा। यहां से जो विकेट गिरने की शुरुआत हुई वो रुकी नहीं और पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान सना मीर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वह पाकिस्तान की तरफ से आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं।
महिला विश्व कप : इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप में रविवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 204 रन बना पाई। इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट (82) और सारा टेलर (नाबाद 74) की पारियों के दम पर आसान से लक्ष्य को 30.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए लॉरेन विनफिल्ड (26) और टैमी बेयूमोंट (12) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। बेयूमोंट के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। विनफिल्ड भी 50 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लीं। यहां से नाइट और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 22.2 ओवरों में 6.62 की औसत से 148 रन जोड़े। 76 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से तेज तर्रार पारी खेलने वाली नाइट 198 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गईं। लेकिन टेलर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। टेलर ने अपनी पारी में 67 गेंदों में 11 चौके लगाए।
चौथे वनडे में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम 11 रन से मैच हार गई। इस मैच में भारतीय बॉलर्स ने तो अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन बैट्समैन की लापरवाही से टीम हार गई। एक वक्त पर भारत को जीत के लिए 18 बॉल पर 19 रन की जरूरत थी और भारत की जीत तय लग रही थी। लेकिन थोड़ी ही देर में मैच पलट गया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को किंग्सटन में होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
