पलनीस्वामी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पलनीस्वामी 31 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगे
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के वफादार ई. पलनीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने राजभवन में पलनीस्वामी और उनके मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पलनीस्वामी, ओ. पन्नीरसेल्वम का स्थान लेंगे, जिन्हें 5 दिसंबर को जे. जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी 31 सदस्यों वाली कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे। पलनीस्वामी ने वित्त विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखा है। पहले भी यह विभाग उनके पास था। लोक निर्माण, राजमार्ग तथा छोटे बंदरगाह मंत्रालय भी वह अपने पास ही रखेंगे। पन्नीरसेल्वम की सरकार में यह मंत्रालय उन्हीं के पास थे।
शशिकला का समर्पण, वापस बेंगलुरू जेल पहुंचीं
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला ने यहां बुधवार को जेल में एक निचली अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि शशिकला ने अपने रिश्तेदारों एलावारसी तथा वी.एन.सुधाकरण के साथ चेन्नई से यहां पहुंचकर केंद्रीय कारा में समर्पण कर दिया। दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता की लंबे समय तक विश्वासपात्र रहीं शशिकला जैसे ही जेल परिसर में पहुंचीं, एआईएडीएमके के समर्थकों तथा पुलिसकर्मियों के बीच झड़प शुरू हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि शशिकला की चिकित्सा जांच कराई गई।
नकदी की कोई कमी नहीं : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि नकदी की कोई कमी नहीं है और कुछ एटीएम में परिचालन संबंधी वजहों से धन नहीं हो सकता है। जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि देश के कई हिस्सों में कई एटीएम से पैसा नहीं मिलने की खबरें मिल रही हैं।
उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में लगभग 68 फीसदी मतदान की खबर है, जो पिछले दो विधानसभा चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत से बेहतर है। एक चुनाव अधिकारी ने कहा, 'इस बार 68 फीसदी मतदान हुआ। साल 2012 विधानसभा चुनाव में 66 फीसदी और साल 2007 में 64 फीसदी वोट पड़े थे।' नैनीताल में 70 फीसदी, हरिद्वार में 70 फीसदी, उत्तरकाशी में 73 फीसदी तथा उधमसिंह नगर में 70 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य की 70 में से 69 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
नौसेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान का नया संस्करण आएगा
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को कहा कि वह नौसेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान के नए संस्करण का विकास करेगा और यह साल 2020 के अंत में उड़ान भरने लगेगा। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) के निदेशक सी.डी.बालाजी ने कहा कि वह हल्के लड़ाकू विमान के नौसेना संस्करण की कमियों से अवगत हैं। हल्के लड़ाकू विमानों के डिजाइन व विकास के लिए एडीए एक नोडल एजेंसी है। बालाजी ने कहा, 'मार्क 1 विमान का वजन ज्यादा है। हम मार्क 2 विमान के विकास पर काम करेंगे, जो इंजन की ताकत को बढ़ाएगा। यह उड़ान भरने में मदद करेगा।'
कश्मीर में शहीद सैन्य अधिकारी का अंतिम संस्कार संपन्न
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर जनरल सतीश दहिया का बुधवार को यहां हरियाणा के नरनौल के पास बनहारी गांव में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेजर दहिया (31) ने मंगलवार को हंदवाड़ा कस्बे में सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। 30 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात रहे मेजर दहिया महेंद्रगढ़ जिले के बनहारी गांव के थे। वह 2009 में सेना में शामिल हुए थे। महेंद्रगढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने बुधवार अपराह्न् से बनहारी पहुंचने लगे थे। मेजर दहिया के परिवार में उनकी पत्नी सुजाता देवी और ढाई साल की बेटी प्रिया है।
महाराष्ट्र : रायगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस व शिवसेना का गठबंधन
इस समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित समूची भाजपा 'गठबंधन' को अपवित्र बता रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के रायगढ़ में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस ने शिवसेना के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। यह कितना पवित्र गठबंधन है? रायगढ़ में दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेता यह सफाई दे रहे हैं कि गठबंधन स्थानीय स्तर पर हुआ है। इसमें न तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हैं और न ही महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण। यहां लोग उस वक्त अपनी आंख मलने लगे, जब उन्होंने स्थानीय प्रत्याशियों के पोस्टरों और बैनरों पर दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरों को एक साथ देखा। इनमें लोगों से कांग्रेस-शिवसेना को मत देने की अपील की गई है। रायगढ़ में चुनाव 21 फरवरी को होने हैं।
मुझे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया : शत्रुघ्न सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम नहीं देख आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें स्आर प्रचारकों की सूची से बाहर रखा है, पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है। फिर भी वह पार्टी को शुभकामनाएं देते हैं। पटना साहिब क्षेत्र के सांसद सिन्हा ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा जो लंबे समय तक भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक के रूप में सेवा दे चुका है और उस राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है, उसे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया।' उन्होंने कहा, 'मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं। स्टार प्रचारकों की सूची बनाना पार्टी नेतृत्व का काम है। मैं पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
ट्रंप ने वाइस एडमिरल को एनएसए प्रमुख पद की पेशकश की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइस एडमिरल रॉबर्ट हार्वर्ड को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पद की पेशकश की है। करीबी सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, पूर्व नौसेना सील हार्वर्ड (60) ने जेम्स मैटिस के नेतृत्व में अमेरिकी सेंट्रल कमांड के उपकमांडर के रूप में सेवाएं दी हैं। उन्होंने इसके पहले उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग में संयुक्त विशेष अभियान के उपकमांडिंग जनरल के रूप में भी सेवाएं दीं।
जर्मनी में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक
जर्मनी के पश्चिमी शहर बॉन में गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन के शीर्ष सदस्य देश इकट्ठा होंगे। यहां जुलाई में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। यह दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय बैठक का केंद्र अफ्रीका के साथ 2030 के सतत विकास एजेंडे, शांति और साझेदारी पर है। इसके साथ ही बैठक से इतर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस सम्मेलन में अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे।
मुझे पामेला एंडरसन पसंद : जुलियन अंसाज
विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज ने अभिनेत्री पामेला एंडरसन के साथ अपने रोमांस की खबरों के बारे में कहा कि वह पामेला को पसंद करते हैं। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, असांज ने एक रेडियो साक्षात्कार में एंडरसन के बारे में कहा कि उन्हें पामेला पसंद है और वह बेहद आकर्षक हैं। असांज ने कहा, 'वह प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ ही आकर्षक हैं। वह बेवकूफ नहीं है बल्कि मानसिक तौर पर बेहद सहज हैं। मेरा मतलब, मैं उन्हें पसंद करता हूं। मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता।'
अफगानिस्तान स्थित आतंकी कर रहे हमले : पाकिस्तान
पाकिस्तान का कहना है कि उस पर हो रहे आतंकी हमलों के लिए 'अफगानिस्तान में पनाह लिए हुए' आतंकवादी जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान के विदेश विभाग कार्यालय ने अफगानिस्तान मिशन के उप प्रमुख को तलब कर 'अफगानिस्तान में पनाह लिए जमात-उल-अहरार के आतंकियों द्वारा लगातार हो रहे हमलों' पर चिंता जताई। विदेश विभाग कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अफगानिस्तान मिशन के उप प्रमुख (डीएचएम) सैयद अब्दुल नासिर यूसफी को मंगलवार को अतिरिक्त सचिव (संयुक्त राष्ट्र एवं यूरोपीय संघ) तस्नीम असलम ने कार्यालय बुलाया।
भारत को हराने के लिए अच्छी गेंदबाजी अहम : वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को कहा कि अगर मेहमानों को भारत दौरे पर जीत हासिल करनी है तो उसके गेंदबाजों को अपना शीर्ष खेल दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आई है। पहला टेस्ट मैच पुणे में 23 फरवरी से शुरू होगा। वार्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिन की मददगार होती हैं। वार्नर ने कहा, 'गेंदबाजी में हमें शुरुआती सफलता हासिल करनी होगी। विकेट स्पिन की मददगार होगी और इसलिए स्पिनरों को फायदा होगा। उन्हें लंबे स्पैल करने होंगे और विकेट लेने होंगे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा लंबे समय से यही कर रहे हैं।'
टेनिस : कतर ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं मुगुरुजा
स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने कतर ओपन के एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने बुधवार को पहले दौर में तुर्की की काग्ला बुयुकाकसे को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 15 मिनट तक चला। अगले दौर में मुगुरुजा चीन की झांग शुहाई से भिड़ेंगी जिन्होंने हंगरी की टिमे बाबोस को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है।
एचआईएल : कप्तान फुच के गोल से जीती मुंबई
कप्तान फ्लोरिन फुच के अंतिम मिनट में किए गए गोल की बदौलत दबंग मुंबई ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में बुधवार को मेजबान दिल्ली वेबराइडर्स को 3-2 से मात दी। मुंबई की टीम 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन फुच ने अंतिम मिनट में फील्ड गोल कर मुंबई की जीत दिलाई। गौरतलब है कि एचआईएल में एक फील्ड गोल को दो गोल माना जाता है। मुंबई की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दिल्ली की टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह पाने की जद्दोजहद में लगी हुई है। वह अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दिल्ली की नजरें अपने घर में लागातर तीसरी जीत दर्ज करने पर थीं। उसे गोल करने का पहला मौका भी मिला, लेकिन पेनाल्टी कॉर्नर को वह गोल में नहीं बदल सकी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
