आईपीएल के इस सीजन एंड्रयू टॉय की गेंदबाजी ने बिखेरा जलवा

हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए शानदार माने जाने वाले आईपीएल में कुछ ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अपना जलवा बिखेरा है और बल्लेबाजों के शॉटों पर विराम लगाया है। बीती रात जसप्रीम बुमराह की गेंदबाजी ने मुम्बई इंडियस की अभी भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें कायम रखी है कि कभी कुछ को सकता है। इस साल करोड़ों रुपये में बिक कर जहां कुछ खिलाड़ी स्टार तो वही कुछ खिलाड़ी फिसड्डी भी साबित हुए है। आइये जानते हैं कि उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2018 में 16 मई तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
एंड्रयू टॉय
पंजाब के लिए इस बार एक विदेशी खिलाड़ी लक्की साबित हुआ है। विदेशी बल्लेबाज भले ही न चल रहे हो लेकिन इस गेंदबाज ने पंजाब को एक बेहतर टीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के 11वें सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एंड्रयू टॉय टॉप पर हैं। पंजाब की ओर से खेलने वाले टॉय अब तक खेले गए 13 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
हॉर्दिक पंड्या
हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम में पंड्या बंधु छाए हुए है। इस बार आईपीएल के सीजन में रन विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस के हॉर्दिक पंड्या दूसरे नंबर पर हैं। हॉर्दिक इस आईपीएल में अब तक 12 मैचों में 19.16 की औसत से 18 विकेट ले चुके हैं।
उमेश यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के उमेश यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उमेश यादव का कहर सभी ने पंजाब के साथ हुए मुकाबले में देखा था। उमेश 12 मैचों में अब तक 8.01 की इकॉनोमी रेट और 21.29 की औसत से 17 विकेट झटक चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल के इस सीजन में जसप्रीत बुमराह भी समय-समय पर अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। मझधार में फंसी अपनी टीम को निकालने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वे आईपीएल के इस सीजन में विकेट लेने वालों में चौथे स्थान पर हैं। बुमराह आईपीएल के इस सत्र में 13 मैचों में 6.86 की इकॉनोमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान बुमराह का औसत 21.43 का रहा है।
सुनील नरेन
हर बार की तरह इस बार भी केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन का जलवा कायम है। आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन पांचवे नंबर पर हैं। सुनील ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अभी तक 13 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किये है, जिसमें इस फिरकी गेंदबाज का इकॉनोमी रेट 7.77 का रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
