आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले हैं ये पांच धुरधंर

इस बार जैसे-तैसे करके धुरधंर बल्लेबाज क्रिस गेल की नीलामी हुई है। तीसरी नीलामी में किंग्स एलवेन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। यह बात अलग है कि दुनिया के इस महान बल्लेबाज के इस समय सितारे बुलंद नहीं है, लेकिन इनकी हमेशा ही आईपीएल में तूती बोली है। क्रिस गेल का बल्ला कब चल जाए किसी को भरोसा नहीं रहता है। तभी तो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड उन्हीं के नाम है। वैसे वर्तमान में आईपीएल की पहचान पूरे विश्व में हो चुकी है।
आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिये ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के लिये भी स्वर्ग साबित हो रहा है। तभी दुनिया का हर क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता है। आईपीएल से कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट में एक नई पहचान बनाई है। इस साल 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट में एक बार फिर से कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। आए हम आपको बताते हैं सबसे अधिक शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। जिन्होंने तेज क्रिकेट खेलकर अपने नाम यह रिकॉर्ड किया है।
क्रिस गेल

इस सीजन में क्रिस गेल किंग्स एलवेन पंजाब के लिए खेलेंगे। इस क्रिकेटर की आईपीएल में अब तक जो लय रही है वह किसी दूसरे बल्लेबाज में नहीं रही है। उनका बल्ला कब चला जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। तभी तो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर है वेस्टइंडीज के ये सलामी बल्लेबाज। क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 101 मैचों की 100 पारियों में 5 शतक लगाए हैं। गेल आईपीएल के 101 मैचों में 12 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक की मदद से 3626 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 (नाबाद) रहा है।
विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से 149 मैचों की 141 पारियों में 4 शतक लगाए हैं। विराट कोहली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी है। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बेहतरीन शॉट के बादशाह की आईपीएल में भी लय बरकार हैं। उन्होंने 4 शतकों की मदद से 149 मैचों में कुल 4418 रन बनाए हैं।
डेविड वार्नर

दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलते हुए दिल्ली के मैदान पर 2010 में पहली बार कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वार्नर ने 107 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम आता है। डेविड वार्नर ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 114 मैचों की 114 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। वॉर्नर ने आईपीएल के 114 मैचों में 3 सेंचुरियों की मदद से 4014 रन बनाए हैं।
एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान व रायल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब तक तीन शतक लगाए है। एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 129 मैचों की 118 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। इनमें उन्होंने पहला शतक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलते हुए 2009 में लगाया था जब उन्होंने 105 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2015 में 133 व 2016 में 129 की बेहतरीन पारी खेली।
ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बेहतरीन पारिया खेली है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम का नाम आता है ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की ओर से 103 मैचों कि 103 पारियों में 2 शतक लगाए हैं। उन्होंने पहली 2008 में 157 रन तथा दूसरी बार 2013 में 175 रनों की आतिशी पारियां खेलकर तहलका मचा दिया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
