आईपीएल के इस सीजन में इन बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ ' ऑरेंज कैप' पर कब्जा किया। उन्होंने 17 मैचों में तीन बार नॉट आउट रहते हुए 52.50 की बेहतरीन औसत और 142.44 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 735 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक जमाए। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 64 चौके जमाए और 28 छक्के उड़ाए। साल 2016 में विराट कोहली (973) और डेविड वॉर्नर (848) के बाद एक सीजन में बनाया गया यह तीसरा सबसे रन योग है। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक भी उन्होंने ही जड़े हैं। इसके साथ ही इस सीजन में गोल्डन बैट पुरस्कार के विजेता भी विलियमसन ही बने हैं।
इस लिस्ट में दिल्ली डेयर डेविल्स के बल्लेबाज रिषभ पंत (14 मैच में 684 रन) दूसरे नंबर पर रहे। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रन बनाए थे। यही नहीं छक्के जड़ने में भी सबसे आगे ऋषभ पंत ही रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्वाधिक 37 बार गेंद को सीधे सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल (14 मैच में 659 रन) तीसरे पर रहे। लोकेश राहुल ने भी 32 छक्के लगाए हैं। उन्होंने कुल 66 चौके जड़े।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू (17 मैच में 602 रन) चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 34 छक्कों मारे।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक और बल्लेबाज शेन वाटसन (15 मैच में 555 रन) पांचवें स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबले के हीरो शेन वॉटसन जिन्होंने चेन्नई को चैंपियन बनाने के दौरान आठ छक्के जड़े और पूरे टूर्नामेंट में कुल 35 छक्के जड़े।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
