भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारत की युवा ब्रिगेड एक नए दौर की शुरुआत करेगी। भारत में टी20 विश्व कप की जीत के सतत जारी जश्न के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के रियान पराग इस सीरीज के जरिये डेब्यू करते दिखे सकते हैं। इसके अलावा हर्षित राणा का भी डेब्यू हो सकता है।
पिछले कुछ साल में रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय सीरीज से बाहर रहे हैं। अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दोनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी। इसकी भरपाई करना तो मुश्किल है, लेकिन फिर परिवर्तन संसार का नियम है। जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं हैस लेकिन टी20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। इस प्रारूप में कोई भी टीम किसी के खिलाफ उलटफेर कर सकती है।
सिकंदर रजा से बचकर रहना होगा
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे। भारत के भावी टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी भविष्य में इस प्रारूप में लौटेंगे लिहाजा प्लेइंग-11 में ज्यादा जगह खाली नहीं है।
अब से 2026 टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी। भारतीय टीम अभी से ही अगले टी20 विश्व कप के लिए जुट जाएगी। इस दौरान जो खिलाड़ी सफल होते हैं, उन्हें आगे भी मौके मिल सकते हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ऋतुराज
कप्तान गिल पारी का आगाज करेंगे और देखना होगा कि उनके अजीज दोस्त अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते दिखेंगे या फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग का मौका मिलेगा। ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे नंबर पर भी खेल चुके हैं और ऐसे में उन्हें इस स्थान पर खिलाया जा सकता है। ऐसे में रियान पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पराग ने आईपीएल में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए थे। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी थे।
टी20 क्रिकेट के आक्रामक फिनिशर रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं, जबकि छठे नंबर पर जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को उतारा जा सकता है। गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार का खेलना तय है। मुकेश डेथ ओवरों के खतरनाक गेंदबाज हैं। हालांकि, खलील और हर्षित राणा के बीच टक्कर रह सकती है। दोनों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। हर्षित काफी किफयती गेंदबाज हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं। दुबे के आने तक वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद/हर्षित राणा, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी, सिकंदर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, अंतुम नकवी, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेसली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, फराज अकरम, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी।