आज भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू

बार्डर-गावस्कर का चौथा टेस्ट मैच आज मेल्बर्न क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ये टेस्ट मैच बहुत ही खास है। आज तो टीम ये टेस्ट मैच जीत जाएगी वो 2-1 से आगे बढ़ जाएगी। पांचवें टेस्ट मैच के अंदर जो टीम आएगी वो 1-2 से पीछे रहेगी उस टीम पर बहुत ज्यादा दबाव रहेगा। ये सीरीज जिसको जीतना है वो चौथे टेस्ट मैच के अंदर पूरा जी जान लगा देगी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह और आल राउंडर रवीन्द्र जडेजा मेलबर्न में मील के पत्थर की तलाश जारी रखने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी चैनल पर जाकर देख पाएंगे। ओटीटी के जरिए मैच देखने के लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर जाना होगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, सैम कोनस्टास, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.