इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है। क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास खिताब जीतने का अब बड़ा मौका है। उसे आज क्वालिफायर-2 खेलना है।
यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी। ऐसे में एक बार फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के पास खिताब जीतने का मौका है।
SRH टीम जीती तो IPL में रचेगी इतिहास
यदि हैदराबाद टीम इस बार खिताब जीतती है, तो वह इतिहास रच देगी। वह आईपीएल इतिहास में ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी, जो क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब रही हो। इससे पहले आईपीएल इतिहास में यह उपलब्धि सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही हासिल की है।