इस बार फाइनल में KKR ने तीसरी बार जीता IPL 2024 का खिताब

आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल का तीसरा खिताब जीता। केकेआर ने इस एकतरफा मुकाबले को 57 गेंद शेष रहते अपने नाम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर इस, आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया।


फ्लॉप रही पूरी हैदराबाद की टीम
इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम फाइनल में धराशायी हो गई, सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पूरी तरह फ्लॉप रहे। अभिषेक को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद अगले ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उनकी पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। इन दोनों विकेट के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा राहुल त्रिपाठी 9, एडन मार्करम 20, नीतीश कुमार रेड्डी 13, हेनरिक क्लासेन 16 शाहबाज अहमद 8, अब्दुल समद 4 रन बनाकर आउट हुए। किसी भी बल्लेबाज ने मैच को लंबे समय तक चलाने की जिम्मेदारी नहीं ली। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है. जयदेव उनादकट 4 और भुवनेश्वर कुमार 0 पर पवेलियन लौटे।

कोलकाता का दमदार प्रदर्शन
गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोलकाता ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है। केकेआर के गेंदबाजी क्रम ने पहले तो हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला उसके बाद मैच को मात्र 10.3 ओवर में खत्म कर डाला। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वैभव अरोरा, हर्षित राणा और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट झटका।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.