दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को बीच मैदान पर बदतमीजी करना भारी पड़ गया है। रसिख सलाम डार ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ऐसी हरकत की जिसके लिए उन्हें BCCI ने फटकार लगा दी है। रसिख सलाम डार वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
BCCI ने निकाली इस तेज गेंदबाज की हेकड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL के मैच में एक विकेट लेने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए फटकार लगाई गई है। बुधवार को अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया मैच दिल्ली ने चार रन से जीता। इस दौरान रसिख सलाम डार को आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.5 के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया, जो ऐसी भाषा के इस्तेमाल या हरकत या भाव भंगिमा से संबंधित है जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जा सकता है। रसिख सलाम डार ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए।