राजस्थान रॉयल्स का ये बल्लेबाज बना 'संकटमोचक', छोटी पारियां खेलकर भी बना हीरो


दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रोचकपूर्ण रहा। आईपीएल के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं।
टीम अभी आने वाले दिनों में तीन मैच खेली और उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। टीम की बेहतर लय में होने की वजह से कुछ खिलाड़ी है। इसमें से एक है कृष्णप्पा गौतम। गौतम छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को संकट से उभारने का काम कर रहे हैं और टीम को जीता रहे हैं। जनवरी में हुई नीलामी में बेस प्राइज 20 लाख से 31 गुना कीमत पर बिके कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए अपनी उपयोगिता साबित की है।
ऐसे ही राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के नायक रहे कृष्णप्पा गौतम (4 गेंदों में 13 रन) ने डेविड विली के ओवर में दो छक्के लगाकर रॉयल्स के खेमे में जान भरी। गौतम हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर जमे खिलाड़ी का काम आसान कर गए। अपने बेधड़क अंदाज में खेल रहे जोस बटलर को मैच समाप्त करने में बहुत आसानी हो गए। ड्वेन ब्रावो आखिरी ओवर करने आए, जिसमें 12 रन चाहिए थे। बटलर (नाबाद 95) ने शुरू से स्ट्राइक अपने पास रखी और एक छक्के की मदद से आवश्यक रन बनाकर अपनी टीम को जरूरी जीत दिलाई। इस तरह से राजस्थान रॉयल्स एक अहम मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
गौतम की वे पारियां जिसमें वे कर रहे कमाल

मौजूदा आईपीएल में 29 साल के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने ऐसे समय 11 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर जीत दिलाई, जब 14 गेंदों में 38 रनों की दरकार थी। गौतम ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
-दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2 मई को खेले गए मैच में गौतम ने 6 गेंदों में नाबाद 18 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा। उस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 8 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी। आखिरकार वह आखिरी गेंद पर पह छक्का नहीं लगा पाए थे, जिससे उनकी टीम 4 रनों से हार गई।
-चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 मई को गौतम ने 4 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। उन्होंने वैसे समय में रन बनाए, जब 'करो या मरो' के मुकाबले में टीम को 12 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पहली तीन गेंदों में 2 छक्के जड़ दिए और जिससे टीम की जीत आसान हो गई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
