वूमन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के इन हीरो ने दी पाकिस्तान को करारी हार

न्यूजीलैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया है। यह दोनों ही टीमों का इस विश्व कप में पहला मुकाबला था। भारत ने इसे जीतकर अपने वर्ल्ड कप सफर की शानदार शुरुआत की है।
बता दें, भारत की महिला क्रिकेट टीम अब तक वन डे मैचों में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है और यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यह पाकिस्तान पर चौथी जीत है। इससे पहले टीम ने 2009, 2013 और 2017 में पाकिस्तान को हराया था। भारत की जीत में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही, पर हर मैच की तरह यहां भी कुछ खिलाड़ी रहें जिन्होंने अपने हीरोइक प्रदर्शन से मैच के साथ ही लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया है।
स्मृति मंधाना
भारत की ओपनर और एक सॉलिड बैट्समैन स्मृति मंधाना ने इस मैच में 75 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और एक छक्का भी शामिल था। शेफाली वर्मा का विकेट गिरने के बाद उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ 92 रनों की साझेदारी की। मंधाना कि इस धुंआधार पारी की बदौलत भारत शुरुआती झटके से उबरने में सफल रहा।
दीप्ति शर्मा
तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए दीप्ति शर्मा ने मंधाना के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। उन्होंने 57 गेंदों में 40 रन बनाए। टॉप ऑर्डर में 40 रनों का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि शुरुआत में यदि जल्दी विकेट गिर जाते तो भारत पर बढ़ा दबाव आ सकता था।
स्नेह राणा
स्नेह राणा ने भी इस मैच में 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने 110 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 4 चौके भी शामिल थे। भारत के 96 रन पर दो विकेट और 114 रन पर 6 विकेट होने पर राणा ने पूजा वस्त्रकर के साथ मिलकर 122 रनों की साझेदारी की। इसी की बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
पूजा वस्त्राकर
पूजा वस्त्रकर ने भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 59 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में आठ चौके थे और 114 का स्ट्राइक रेट था। लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालने में इन्होंने सबसे अहम योगदान दिया। इससे पहले 2017 में चोट के होने वर्ल्ड कप नहीं खेल पाई थी। इस बार ये उनका पहला ही वर्ल्ड कप उसमें उन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।
राजेश्वरी गायकवाड
राजेश्वरी गायकवाड का भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए पाकिस्तानी टीम के चार बल्लेबाजों को मैदान से हटाया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 31 रन खर्च किए और उनकी इकॉनमी 3.10 की थी। उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
