‘अब अपनी बारी है’ लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग मचा रहा है धमाल, 28 मार्च को टीम करेगी IPL में डेब्यू

यूपी की राजधानी लखनऊ IPL की नई फ्रेंचाइजी है। इसे संजीव गोयनका ने खरीदा है। लखनऊ फ्रेंचाइज द्वारा 2021 में लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से बनायी गई टीम इस साल IPL सीजन-15 में अपना पहला मैच खेलेगी। लखनऊ ने 2 बार IPL जीत चुके गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया है। गंभीर के साथ टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर और असिस्टेंट कोच विजय दहिया हैं। वहीं, लखनऊ फ्रैंचाइज ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है। राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया है। और वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा इस टीम का थीम सॉन्ग बवाल मचा रहा है। इसमें केएल राहुल बल्ले का खौफ दिखाते नजर आते हैं।
'पूरी तैयारी है..अब अपनी बारी है' थीम सॉन्ग और लाइट ब्लू जर्सी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तो पूरे यूपी में अपना भौकाल बना लिया है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स IPL के मैदान में क्या धमाल मचाती हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। लेकिन फिलहाल के लिए इसके थीम सॉन्ग को आप इंजॉए कर सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर जर्सी और थीम सॉन्ग को शेयर किया है। वीडियो में टीम के कप्तान केएल राहुल को फिल्माया गया है। वीडियो में बादशाह भी टीम की जर्सी पहने हुए गाना गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों में रूमी दरवाजे से लेकर लखनऊ की छोटी-छोटी गलियों को भी दिखाया गया है। बता दें कि 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला IPL मैच खेलने वाली है। खास बात ये है कि ये दोनो ही टीमें इस साल IPL में अपना डेब्यू कर रही हैं।
लखनऊ टीम
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बढोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
