भारतीय टीम के नए कोच की इतनी होगी पगार

गौतम गंभीर

आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ का करार इस टूर्नामेंट के साथ ही खत्म हो गया था। उनकी तरफ से भी यह साफ कर दिया गया था कि अब वो अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने में रूचि नहीं रखते। भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर होंगे इसकी घोषणा मंगलवार 9 जुलाई को बीसीसीआई ने की। अब सबके मन में यह सवाल भी जरूर होगा कि द्रविड़ की जगह लेने वाले इस धुरंधर की सैलरी उनसे ज्यादा होगी या कम।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की जिसका लंबे समय से पूर्वानुमान लगाया जा रहा था। हालांकि पता चला है कि उनका वेतन अभी तय किया जाना बाकी है, हालांकि यह उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के समान होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को सालाना बीसीसीआई से लगभग 12 करोड़ रुपए सैलरी मिलती थी। बताया जा रहा है कि गंभीर को भी उनके बराबर ही रकम ऑफर की गई है।

द्रविड़ के बराबर होगी गंभीर की सैलरी

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था, वेतन और अन्य चीजों पर काम किया जा सकता है। यह 2014 में रवि शास्त्री जैसा मामला ही है जिसमें उन्हें पहली बार मुख्य कोच डंकन फ्लेचर की जगह क्रिकेट निदेशक बनाया गया था। जिस दिन रवि जुड़े थे, उनका तो अनुबंध भी नहीं था और चीजें बाद में पूरी की गईं। गौतम के मामले में भी, कुछ बारिकियों पर काम जारी है। उनका वेतन राहुल द्रविड़ के समान ही होगा।’’

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.