27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीन पार्क में होने वाले भारत बनाम बांगलादेश टेस्ट में भारतीय स्पिन चौकड़ी बांग्लादेश के लिए चुनौती बनेगी। बांग्लादेश टेस्ट के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में रवि चंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और चाइना मैन कुलदीप यादव को जगह दी गई है। स्टेडियम में खेले गए अब तक के ज़्यादातर टेस्ट मैचों में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। बात पिछले दो टेस्ट मैच की की जाए तो वर्ष 2021 में भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड 17 विकेट और 2016 में अकेले 16 विकेट चटकाए थे। अब ग्रीनपार्क की पहलीबार खेलने आ रही बांग्लादेश के लिए स्पिनरों से पार पाना चुनौती होगा।
ग्रीन पार्क में 27 सितंबर को होने वाले टेस्ट मैच में रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, के साथ पहली बार चाइना मैन कुलदीप यादव घरेलू मैदान में उतर सकते हैं।
क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक ग्रीनपार्क की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मिलने वाली मदद और पिछले मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन यह योजना बना सकता है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर के बीच खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था। घरेलू मैदान में पहली बार में 345 रन बनाने के बाद भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर समेत दिया था।