तेलंगाना की ये लड़की अमेरिका की नेशनल टीम के लिए खेलेगी क्रिकेट

खेलों में अगर क्रिकेट की बात करें तो भारत में ये खेल मौजूदा समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन बीते वर्षों में भारत में अन्य खेलों की लोकप्रियता भी बढ़ी है। जिसमें पुरुष खिलाड़ियों के अलावा महिलाओं ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है।
भारत में महिला क्रिकेटरों को उतनी तवज्जो नहीं मिली
अगर पुरुष क्रिकेट टीम के हीरो धोनी, कोहली और युवराज हैं, तो वहीं महिला क्रिकेट में मिताली राज, झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत ने भी अपने शानदार खेल से देश का मान बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। इंग्लैंड में जारी महिला विश्वकप में भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान टीम को हराकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं, पुरुष टीम से बिल्कुल पीछे नहीं हैं। लेकिन मीडिया और समाज में महिला क्रिकेटरों को उतनी तवज्जो नहीं मिली। वहीं भारतीय महिला क्रिकेटरों की उपलब्धियां कई पुरुष खिलाड़ियों से भी बेहतर रही है। कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट 'सचिन तेंदुलकर' से कम नहीं हैं।
अमेरिका की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में जगह
हालांकि अब महिला क्रिकेट में भी प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है। जिसकी वजह से देश में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो मौके की तलाश में ही रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ तेलंगाना की एक महिला क्रिकेटर के साथ भी हुआ। लेकिन उनकी किस्मत अमेरिका जाकर पलटी और अब उनके पास कुछ कर दिखाने का मौका आ गया है। तेलंगाना की रहने वाली क्रिकेटर सिंधुजा रेड्डी को अमेरिका की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिल गई है। रेड्डी अब अगस्त में स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में अमेरिकी टीम से खेलेंगी। इस अमेरिकी टीम में हाल ही में खेल की संचालन संस्था आईसीसी से मान्यता मिली है। अब उन्हें उम्मीद है कि वह 2020 में होने वाले विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा होंगी।
हैदराबाद की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं सिंधुजा
तेलंगाना में नालगोंडा के अमंगल गांव की रहने वाली विकेटकीपर-बल्लेबाज रेड्डी हैदराबाद के लिए खेल चुकी हैं। वह हैदराबाद की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। सिद्धार्थ रेड्डी के साथ शादी होने से पहले सिंधुजा रेड्डी ने भारत में रहकर अपनी पढाई पूरी की है। उन्होंने बी टेक के बाद मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की है। उनके अलावा इस टीम में एक और भारतीय ने जगह बनाई है, जिसका नाम सिन्धु श्रीहर्षा है। यह महिला खिलाड़ी पहले भारत की महिला 'A' तथा अंडर 21 टीमों से खेल चुकी है। इस यूएसए ओपनर ने नवम्बर 2015 में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना अंतिम अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
हालांकि उनको राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। सिंधुजा रेड्डी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की है। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने बीटेक और एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उनकी शादी सिद्धार्थ रेड्डी से हुई और वह अमेरिकी जा बसीं। रेड्डी ने तो क्रिकेट लगभग छोड़ ही दिया था, लेकिन थोड़े प्रयास से उनको यह मौका मिल गया।
संघर्ष जारी रखा और इस मुकाम तक पहुंची
अमेरिकी टीम में चुने जाने पर रेड्डी के माता-पिता बेहद खुश हैं। उनके पिता स्पर्धर रेड्डी कहते हैं कि बचपन से ही उनका रुझान क्रिकेट की ओर रहा और उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेली है। उनकी मां लक्ष्मी रेड्डी ने कहा कि शादी के बाद भी उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और इस मुकाम तक पहुंची। तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधुजा अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज होंगी। अब देखना होगा कि रेड्डी वर्ल्ड कप तक पहुंच पाती हैं या नहीं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमों को 2018 में आयोजित होने वाले महिला टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आयोजित होना है। शादी के बाद दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाकर सिंधुजा रेड्डी ने सभी के लिए मिशाल कायम करने के साथ ही देश को भी गौरवान्वित किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
