टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के अपने मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम को 20 जून को अफगानिस्तान, 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सुपर-8 के तीन मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपनी ताकत के साथ जीत दर्ज करना चाहेगी। मैन इन ब्लू की ताकत उनकी मजबूत बल्लेबाजी है, जो ग्रुप स्टेज में ठीक से नहीं चल पाई क्योंकि न्यूयॉर्क में टीम ने अपने सभी मैच खेले और वहां की पिच गेंदबाजों की मदगार थी, जहां औसत स्कोर 120-125 था। अब टीम इंडिया का करवां वेस्टइंडीज में बढ़ चला है, जहां बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। तो आज हम आपको टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कैरिबियाई पिचों पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 आंकड़े वेस्टइंडीज की पिचों पर काफी शानदार हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज में 6 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.66 का रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच मैच में आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब सुपर-8 में वेस्टइंडीज में उनका बल्ला जमकर बोल सकता है।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और टी20 क्रिकेट के इस समय के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आंकड़े वेस्टइंडीज में काफी धमाकेदार हैं.। सूर्या ने कैरिबियाई पिच पर 6 पारियों में 36 की बेहतरीन औसत और 161.19 की शानदार स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। सूर्या ने यूएसए के खिलाफ मुश्किल हालात में ग्रुज स्टेज के तीसरे मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था।
विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला भी कैरिबियाई पिचों पर जमकर बोलता है। कोहली ने यहां पर 3 मैचों की 3 पारियों में 37.33 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 1 अर्धशतक भी लगाया है। यहां पर उनका बेस्ट स्कोर 59 रन है। न्यूयॉर्क की गेंदबाजों के लिए मददगार रही पिच पर विराट पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने 3 पारियों में केवल 5 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज में वो अपने पूराने रंग में लौटते हुए नजर आ सकते हैं।