धोनी के धुरंधरों ने दिया दिवाली गिफ्ट, न्यूजीलैंड से जीती सीरीज

दिवाली से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने देशवासियों को तोहफा दे दिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ चल रही वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया है। पांचवें और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम को 190 रनों से बड़ी जीत मिली। इस जीत के हीरो रहे 5 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
भारतीय स्पिनरों ने कीवियों को जमकर नचाया
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों ने जमकर नचाया। मिश्रा, पटेल, बुमराह, जयंत यादव और उमेश यादव की धार की आगे कीवी बल्लेबाजों ने धुटने टेक दिए। अमित मिश्रा कीवी बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटे।

डेब्यू कर रहे जयंत यादव ने कोरी एंडरसन का शिकार किया। भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को खूब नचाया। मिश्रा ने 5 तथा बुमराह, जयंत, उमेश और पटेल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड की टीम 23.1 ओवर में सिर्फ 79 रन ही बना सकी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
