विजयदशमी के दिन टीम इंडिया की बड़ी विजय, न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के अंतिम टेस्ट में 321 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में 13 विकेट लेने वाले आर. अश्विन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
इंडिया टीम ने 475 रन का दिया लक्ष्य
न्यूजीलैंड 475 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने पारी के दूसरे ओवर में ही टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू ऑउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। लैथम ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। लेकिन वह इस आक्रामक रुख को कायम नहीं रख सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 44.5 ओवर ही खेल कर 153 रन ही बना सकी।
क्लीन स्वीप करने वाले तीसरे कप्तान बने विराट
यह चौथा मौका है जब भारत ने किसी टीम को सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने दिया है। इससे पहले भारत ने अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1992-93 में न्यूजीलैंड को और 1993-94 में श्रीलंका को 3-0 के अंतर से हराई थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2012-13 में 4-0 से सीरिज अपने नाम की थी। अब टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
